Shivani Gupta
9 Oct 2025
नई दिल्ली। आजादी के 79वें वर्ष पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार 12वीं बार लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराकर देश को संबोधित किया। इस बार उनके भाषण का केंद्र बिंदु रहा- राष्ट्रीय सुरक्षा, आत्मनिर्भरता, आर्थिक विकास, तकनीकी प्रगति और युवाओं के लिए नए अवसर। खास बात यह रही कि यह दिन ऑपरेशन सिंदूर के 100 दिन पूरे होने का भी गवाह बना। पीएम मोदी ने वीर जवानों को सलाम करते हुए कहा कि पहलगाम हमले के बाद जिस आक्रोश के साथ सेना ने दुश्मनों के खिलाफ कार्रवाई की, वह आने वाले दशकों तक याद रखी जाएगी।
PM नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले से देश को संबोधित करते हुए दो बड़े ऐलान किए। उन्होंने कहा कि, इस दिवाली सरकार जीएसटी सुधार लागू करेगी, जिससे आम जनता को टैक्स में बड़ी राहत मिलेगी। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री घोषणा करते हुए बताया कि, विकसित भारत रोजगार योजना आज से पूरे देश में शुरू की जा रही है। इस योजना के तहत निजी क्षेत्र में पहली नौकरी पाने वाले युवाओं- चाहे बेटा हो या बेटी को सरकार की ओर से 15,000 रुपए की वित्तीय सहायता मिलेगी। इसके अलावा, जो कंपनियां अधिक रोजगार सृजित करेंगी, उन्हें भी प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। प्रधानमंत्री के अनुसार, यह योजना लगभग 3.5 करोड़ युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर खोलेगी।
पीएम मोदी ने संबोधन की शुरुआत ऑपरेशन सिंदूर के जांबाजों को सलामी देकर की। उन्होंने कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकियों ने धर्म पूछकर निर्दोष लोगों की हत्या की थी, जिससे पूरा देश आक्रोश से भर गया था। इसके बाद सेना को खुली छूट दी गई और उसने सैकड़ों किलोमीटर दुश्मन की धरती में घुसकर आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया।
प्रधानमंत्री ने चेतावनी दी- "यदि दुश्मन आगे भी हमले की कोशिश करेगा, तो सेना अपने समय, तरीके और लक्ष्य तय करेगी, और हम पूरी ताकत से अमल करेंगे।" उन्होंने न्यूक्लियर ब्लैकमेल को सख्ती से ठुकराते हुए कहा कि भारत अब ऐसी धमकियों को सहने वाला नहीं है।
पीएम मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने साबित कर दिया कि मेड इन इंडिया हथियारों की बदौलत भारतीय सेना बिना रुके, बिना हिचकिचाहट अपना काम कर सकती है। उन्होंने रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता के लिए चल रही परियोजनाओं, सेमीकंडक्टर निर्माण, फाइटर जेट इंजन विकास और क्रिटिकल मिनरल मिशन का जिक्र किया।
उन्होंने बताया कि इस साल के अंत तक भारत में बनी सेमीकंडक्टर चिप्स बाजार में आ जाएंगी, और जल्द ही देश का अपना स्पेस स्टेशन भी होगा।
नई दिल्ली : 79वें स्वतंत्रता पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से फहराया तिरंगा@PMOIndia @narendramodi #HGT2025 #HarGharTiranga #IndependenceDay2025 #PeoplesUpdate @narendramodi pic.twitter.com/lriYk8JQvi
— People's Update (@PeoplesUpdate) August 15, 2025
स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना की शुरुआत की। इसके तहत निजी क्षेत्र में पहली नौकरी पाने वाले युवाओं को 15,000 रुपए की सहायता दी जाएगी, जिससे 3.5 करोड़ युवाओं को फायदा मिलेगा।
इसके अलावा उन्होंने दिवाली पर डबल तोहफा देने का ऐलान किया- जिसमें जीएसटी दरों की व्यापक समीक्षा कर आम लोगों के लिए टैक्स कम करने की योजना शामिल है।
प्रधानमंत्री ने देशवासियों से वोकल फॉर लोकल को मंत्र बनाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि हमें अपने देश में बने उत्पाद खरीदने चाहिए, ताकि देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हो।
उन्होंने MSME सेक्टर की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि "दाम कम, दम ज्यादा" का मंत्र अपनाकर हमें वैश्विक बाजार में अपनी पहचान बनानी होगी।
पीएम मोदी ने घोषणा की कि देश में 10 नए न्यूक्लियर रिएक्टर बनाए जा रहे हैं, जिससे 2047 तक परमाणु ऊर्जा उत्पादन 10 गुना बढ़ जाएगा। उन्होंने सोलर एनर्जी में 11 साल में 30 गुना वृद्धि, ग्रीन हाइड्रोजन और हाइड्रो पावर परियोजनाओं पर हो रहे निवेश का भी जिक्र किया।
प्रधानमंत्री ने सिंधु जल समझौते को एकतरफा और अन्यायपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि अब भारतीय नदियों का पानी दुश्मनों की धरती को नहीं, बल्कि भारत के किसानों की जमीन को सींचेगा।
पीएम मोदी ने धारा 370 हटाने को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि बताया। उन्होंने कहा कि इससे एक देश, एक संविधान का सपना साकार हुआ और जम्मू-कश्मीर पूरी तरह भारत के मुख्यधारा से जुड़ गया।
अपने संबोधन के अंत में पीएम मोदी ने कहा कि 140 करोड़ देशवासी तिरंगे के रंग में रंगे हुए हैं। चाहे हिमालय की चोटियां हों, रेगिस्तान हो या समुद्र का तट हर कोने में एक ही गूंज है "मातृभूमि का जयगान"।