क्रिकेटखेलताजा खबर

IND VS SA : गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से दूसरे टेस्ट में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हराकर सीरीज 1-1 से बराबर की, दो दिन में ही खत्म हुआ मैच, मोहम्मद सिराज बने प्लेयर ऑफ द मैच

केपटाउन। भारत ने साउथ अफ्रीका को दूसरे टेस्ट मैच में सात विकेट से हरा दिया है। टीम इंडिया ने 30 साल बाद केपटाउन के मैदान पर मैच जीतकर इतिहास भी रचा। भारत की जीत के साथ सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई। इस मैच की पहली पारी में मोहम्मद सिराज और दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 6-6 विकेट लिए। भारत ने मैचके दूसरे दिन जीत के लिए 79 रनों का लक्ष्य आक्रामक खेल के दम पर महज तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।

दो दिन में खत्म हुआ पांच दिनों का टेस्ट

केपटाउन की पिच इस बार गेंदबाजों के लिए स्वर्ग बनी। इस पिच पर भारत के गेंदबाजों ने अफ्रीकी बल्लेबाजों को जमकर परेशान किया और 2 दिन से कम के खेल में ही मैच को अपने कब्जे में कर लिया। मैच के पहले दिन बुधवार को अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया। सिराज ने घातक गेंदबाजी करते हुए महज 15 रन देकर 6 विकेट झटके और पूरी टीम 55 रन के स्कोर पर समेट दी। हालांकि पहली पारी में टीम इंडिया के बल्लेबाजों का प्रदर्शन आशा के अनुरूप नहीं रहा और पूरी टीम 153 रनों पर ढेर हो गई। इस पारी में रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली के अलावा एक भी बल्लेबाज अपना खाता नहीं खोल पाया था।

मारक्रम को छोड़कर अफ्रीकी बल्लेबाज फेल

दूसरी इनिंग में अफ्रीका पर जसप्रीत बुमराह का कहर टूटा। उन्होंने 13.5 ओवर्स में 61 रन देकर 6 विकेट लिए। हालांकि इस पारी में ओपनर एडन मारक्रम डटे रहे और 103 गेदों पर शानदार 106 रनों की तेज तर्रार शतकीय पारी खेली। उन्होंने 17 चौके और 2 छक्के लगाए। इसके बावजूद भी अफ्रीकी टीम दूसरी इनिंग में केवल 176 रनों पर सिमट गई। भारत ने महज 79 रन का टारगेट का पीछा करते हुए केवल 12 ओवर में ही विजयी लक्ष्य हासिल कर लिया।

ये भी पढ़ें – सिराज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन,भारत ने एक भी रन जोड़े गंवाए 6 विकेट, फिर भी 98 रन की बढ़त

संबंधित खबरें...

Back to top button