ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेशराष्ट्रीय

पंजाब के EX-CM प्रकाश सिंह बादल के भाई का गोवा में मर्डर, भोपाल का कपल अरेस्ट

गोवा। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के चचेरे भाई नरोत्तम सिंह ढिल्लों उर्फ निम्म की गोवा में उनके ही घर में हत्या कर दी गई। इस मामले में पुलिस ने एक महिला और उसके दोस्त को महाराष्ट्र के पेण इलाके से गिरफ्तार कर लिया है। महाराष्ट्र पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है। पुलिस को उम्मीद है कि दोनों आरोपियों से हत्या की असली वजह के साथ ही अन्य बिंदुओं का भी खुलासा होगा। नरोत्तम की हत्या रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात गला घोंटकर की गई थी। उनके शव पर जगह-जगह चोट के निशान भी मिले थे, जो साबित करते थे कि मर्डर से पहले उनकी किसी के साथ मारपीट हुई है। पुलिस ने प्रारंभित तौर पर 4 आरोपियों के खिलाफ हत्या और लूट का मामला दर्ज किया है, जिनमें से दो फिलहाल पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाए हैं।

मर्डर मिस्ट्री का है भोपाल से कनेक्शन

ढिल्लों की हत्या के मुख्य आरोपी भोपाल के रहने वाले हैं। जीतेंद्र साहू और नीतू राहुजा छुट्टियां मनाने के लिए भोपाल से गोवा गए थे। ये कपल सोशल मीडिया पर एक्टिव रहता है और वह सोशल मीडिया के जरिए ही ढिल्लों के संपर्क में आए थे। इनमें से जीतेंद्र साहू भोपाल में स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग का काम करता है जबकि नीतू राहुजा भोपाल के ही एक इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में काम करती है। जांच में सामने आया है कि हादसे के समय ये कपल ढिल्लों के उसी बंगले में मौजूद था, जिसमें उसकी हत्या हुई। प्रारंभिक जांच में ये सामने आय़ा था कि हत्या के बाद निम्स का मोबाइल और कुछ जेवर भी गायब थे। यह पुलिस ने इस कपल के पास से बरामद कर लिए हैं। पुलिस को शक है कि हत्या की वारदात में लूट का एंगल जोड़कर पुलिस को गुमराह करने के लिए इस कपल ने ये तरीका अपनाया था।

किराए की कार से फरार हुए थे दोनों

गोवा पुलिस के मुताबिक दोनों ने एक गाड़ी एजेंट से किराए पर ली थी। ये गाड़ी लोकल ट्रेवल के लिए ली गई थी, लेकिन ये दोनों हत्या के बाद उसे लेकर उसे लेकर मुंबई की तरफ भाग निकले। हालांकि पुलिस जांच में ये भी सामने आया है कि इनके साथ एख आऱोपी भी कार में सवार होकर गया था। इस गाड़ी में जीपीएस ट्रेकर लगा था, जिससे इसकी जानकारी गोवा पुलिस ने महाराष्ट्र पुलिस को दी। पुलिस ने गोवा-मुंबई नेशनल हाईवे पर नाकाबंदी कर कपल को हिरसत में ले लिया जबकि उनका एक साथी भाग निकलने में कामयाब रहा। पुलिस ने जब दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तब मामले का खुलासा हो गया। फिलहाल जांच में आरोपियों ने ये बताया है कि रात को निम्स ने उन्हे डिनर पर बुलाया था और डिनर के बाद उसने युवती से बद्सलूकी की थी, जिसके बाद हुए विवाद में उसकी हत्या हो गई। हालांकि पुलिस को ये कहानी गले नहीं उतर रही।

ये भी पढ़ें-VIDEO : हरदा में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 11 की मौत; किसी के हाथ-पैर अलग हुए तो कोई दूर उछलकर गिरा, CM बोले- दोषियों को नहीं छोड़ेंगे

संबंधित खबरें...

Back to top button