
स्पोर्ट्स डेस्क। ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आज ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुकी हैं, लेकिन यह मुकाबला टेबल टॉपर तय करेगा। जो भी टीम यह मैच जीतेगी, वह ग्रुप स्टेज में शीर्ष स्थान पर रहते हुए आगे बढ़ेगी और सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। वहीं, हारने वाली टीम का सामना साउथ अफ्रीका से होगा।
टूर्नामेंट में दोनों टीमों का शानदार प्रदर्शन
भारत ने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने दोनों मुकाबले जीते हैं। पहले मैच में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को हराया, जबकि दूसरे मैच में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को मात दी। दूसरी ओर, न्यूजीलैंड ने भी दोनों मुकाबले जीते हैं। कीवी टीम ने पहले पाकिस्तान को हराया और फिर बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज की।
2000 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल की यादें ताजा
भारत और न्यूजीलैंड की टीमें चैंपियंस ट्रॉफी में दूसरी बार आमने-सामने होंगी। इससे पहले, साल 2000 में दोनों टीमें फाइनल में भिड़ी थीं, जहां न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर खिताब जीता था। अब 25 साल बाद भारत के पास उस हार का बदला लेने का मौका होगा।
वनडे हेड टू हेड
अगर वनडे मुकाबलों की बात करें, तो भारत का न्यूजीलैंड पर पलड़ा भारी रहा है। दोनों टीमों के बीच अब तक 118 वनडे खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 60 और न्यूजीलैंड ने 50 मैच जीते हैं। 7 मुकाबले बेनतीजा रहे हैं, जबकि एक मैच टाई हुआ है।
भारत के टॉप परफॉर्मर
भारतीय उपकप्तान शुभमन गिल अब तक टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में शामिल हैं। उन्होंने दो मैचों में 147 रन बनाए, जिसमें बांग्लादेश के खिलाफ 101 रनों की शतकीय पारी भी शामिल है। वहीं विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार सेंचुरी लगाकर टीम को जीत दिलाई। मोहम्मद शमी अब तक दो मैचों में 5 विकेट चटकाए हैं और भारतीय गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई कर रहे हैं।
न्यूजीलैंड के टॉप परफॉर्मर
न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज लैथम 173 रन के साथ टूर्नामेंट में कीवी टीम के सबसे सफल बल्लेबाज रहे हैं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 118 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड के स्टार गेंदबाज माइकल ब्रेसवेल अब तक 5 विकेट ले चुके हैं और अपनी टीम के सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं।
पिच और टॉस रिपोर्ट
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच पारंपरिक रूप से बल्लेबाजों के लिए मददगार रही है, लेकिन यहां दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीम को ज्यादा सफलता मिली है। आंकड़ों के मुताबिक, यहां 60 वनडे मुकाबलों में पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 22, जबकि चेज करने वाली टीम ने 36 मैच जीते हैं। इस मैदान का हाईएस्ट स्कोर 355/5 है, जो इंग्लैंड ने 2015 में पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था।
कैसा है आज दुबई का मौसम
रविवार को दुबई में मौसम साफ रहेगा और धूप खिली रहेगी। तापमान 19 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा, जबकि हवा की गति 20 किमी प्रति घंटे तक हो सकती है। ऐसे में खिलाड़ियों को गर्मी और उमस का सामना करना पड़ सकता है।
संभावित प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और हर्षित राणा।
न्यूजीलैंड: मिचेल सैंटनर (कप्तान), विल यंग, डेवोन कॉन्वे, केन विलियमसन, रचिन रवींद्र, टॉम लैथम, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, काइल जैमिसन, मैट हेनरी और विलियम ओरूर्क।
ये भी पढ़ें- ब्रिटेन ने यूक्रेन को दिया 2.26 बिलियन पाउंड का लोन, जेलेंस्की से बोले पीएम कीर स्टार्मर– पूरा यूके आपके साथ खड़ा है
One Comment