Aakash Waghmare
4 Nov 2025
Peoples Reporter
3 Nov 2025
लीड्स। एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पहले टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने बल्ले से ऐसा तूफान मचाया कि रिकॉर्ड बुक्स को फिर से लिखना पड़ा। उन्होंने न सिर्फ अपने टेस्ट करियर का सातवां शतक जड़ा बल्कि एमएस धोनी को पीछे छोड़ते हुए टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए। खास बात यह रही कि पंत ने यह शतक छक्का लगाकर पूरा किया और उसके बाद अपनी खास अंदाज़ में हवा में कूदकर सेलिब्रेट किया।
ऋषभ पंत ने 178 गेंदों में 134 रनों की लाजवाब पारी खेली जिसमें छह गगनचुंबी छक्के शामिल थे। यह उनके करियर का सातवां टेस्ट शतक था, जबकि एमएस धोनी के नाम 90 टेस्ट में छह शतक दर्ज थे। पंत ने महज 44 टेस्ट की 76 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की, जो उनकी निरंतरता और आक्रामक शैली को दर्शाती है। इंग्लैंड में यह पंत का तीसरा टेस्ट शतक रहा, और वे ऐसा करने वाले पहले विदेशी विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए। इससे पहले इंग्लैंड में किसी भी विदेशी विकेटकीपर ने एक से ज्यादा शतक नहीं जड़ा था।
पंत ने इस पारी में न केवल शतक बल्कि छक्कों के मामले में भी झंडे गाड़ दिए। 6 छक्कों की मदद से उनके वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में कुल छक्कों की संख्या 62 हो गई, जिससे वह WTC इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।
पंत के शतक से पहले शुभमन गिल ने भी लाजवाब बल्लेबाजी करते हुए 147 रनों की शानदार पारी खेली। गिल और पंत के बीच 209 रनों की साझेदारी हुई जिसने भारतीय पारी को मजबूती दी। गिल जब 147 के स्कोर पर थे, तब शोएब बशीर की गेंद पर आउट हुए। गिल के आउट होने के बाद भी पंत का आक्रमण जारी रहा। हालांकि 124 के स्कोर पर उन्हें जीवनदान मिला जब विकेटकीपर जेमी स्मिथ उन्हें स्टंप करने में चूक गए। इसके बाद शार्दुल ठाकुर और रविंद्र जडेजा ने भी कुछ उपयोगी रन जोड़े। भारत ने दूसरे दिन लंच से पहले 95 रन बनाए, लेकिन इस दौरान 4 विकेट गंवाए।
दूसरे दिन स्टंप्स तक इंग्लैंड ने 3 विकेट खोकर 209 रन बना लिए हैं। हालांकि जसप्रीत बुमराह की गेंदबाज़ी पर भारतीय फील्डरों ने तीन आसान मौके गंवाए. बेन डकेट के दो और ओली पोप का एक कैच छूटा। ये मौके मैच के परिणाम पर असर डाल सकते हैं।