भोपालमध्य प्रदेश

लेट्स ब्रांड भोपाल रैली के जरिये राजधानी की ब्रांडिंग, लोगों ने कहा- बड़े आयोजनों में मिले शहर को प्राथमिकता

भोपाल। भोपाल में मध्यप्रदेश के सारे बड़े आयोजन, इंटरनेशनल स्टेडियम और यूनिटी मॉल की मांग को लेकर अलग-अलग क्षेत्रों के लोग रविवार को न्यू मार्केट में जुटे। इनमें व्यापारी, डॉक्टर, सीए, स्पोर्ट्सपर्सन, समाजसेवी एवं शहर के तमाम वरिष्ठ लोग शामिल थे। इन्होंने भोपाल की ब्रांडिंग के लिए न्यू मार्केट में शाम 5 पांच बजे अपनी मुख्य मांगों को लेकर ‘लेट्स ब्रांड भोपाल’ रैली निकाली। उन्होंने भोपालवासियों से अपील की कि सभी आगे बढ़कर भोपाल की ब्रांडिंग के लिए काम करें। लोगों ने अपनी मांगे चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्व सारंग, महापौर मालती राय एवं नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी को सौंपीं।

500 से अधिक लोग कर रहे काम

कार्यक्रम के आयोजन स्पर्श द्विवेदी ने बताया कि लगभग 500 से अधिक नागरिक हमारे साथ मिलकर भोपाल की ब्रांडिंग के लिए काम कर रहे हैं। भोपाल चैंबर ऑफ कॉमर्स (BCCI)अध्यक्ष तेजकुल सिंह पाली, भोपाल चैंबर ऑफ कॉमर्स प्रवक्ता अजय देवनानी, मंडीदीप इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल और मंडीदीप एसोसिएशन से मनोज मोदी जी के अलावा IES कॉलेज से बीएस यादव भी रैली में मौजूद रहे।

सारंग ने की पहल की सराहना

भोपाल के न्यू मार्केट से रैली निकालते शहरवासी।

कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि भोपाल के नागरिक एक साथ इस ओर काम कर रहे हैं, यह अच्छी बात है। जागरूक नागरिक ही शहर की नई उड़ान देते हैं। उन्होंने आयोजक स्पर्श द्विवेदी की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने भोपाल के लोगों को एक जगह एकत्रित कर सराहनीय काम किया है। महापौर मालती राय ने कहा कि भोपाल स्वच्छता में अग्रणी है जल्दी ही ये अन्य क्षेत्रों में भी अग्रणी होगा। नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने कहा कि भोपाल की ब्रांडिंग सरकार तो कर ही रही है। अब नागरिक भी जाग चुके हैं तो भोपाल की नंबर-1 बनने से कोई नहीं रोक सकता।

वीडियो, रील्स के जरिये कर रहे जागरूक

चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष तेजकुल पाल सिंह ने 200 नागरिकों द्वारा साइन किया हुआ 10 सूत्रीय ज्ञापन भी मंत्री और माहापौर को दिया आयोजक स्पर्श द्विवेदी ने बताया कि हमारा उद्देश्य है कि किसी भी बड़े आयोजन की प्राथमिकता मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल को मिले। इसके लिए सोशल मीडिया पर मुहिम चलाकर, वीडियो और रील्स के माध्यम लोगों तक पहुंच रहे हैं। लेट्स ब्रांड भोपाल के और आयोजन होंगे, जिससे लोग इस बारे में जागरूक हों और भोपाल की ब्रांडिंग करें। उन्होंने बताया कि भोपाल सिटी अपडेट पेज से पांच लाख लोगों तक यह मैसेज पहुंचाया जा चुका है।

भोपाल के नागरिकों की 10 सूत्रीय मांग

  • भोपाल में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण हो।
  • केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित एक जिला एक उत्पाद के प्रमोशन के लिए यूनिटी मॉल भोपाल में बने।
  • मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा कन्वेंशन सेंटर भोपाल में बनाया जाए, जिसमें 5,000 से ज्यादा लोगों के बैठने की क्षमता हो, ताकि कई राष्ट्रीय और अंरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस भोपाल में हो सकें। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट हर राज्य की राजधानी में होता है। भोपाल में भी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट की जाएं। कोई भी केंद्र सरकार एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम का पहली प्राथमिकता भोपाल की दी जाए जिससे भोपाल के व्यापारी और इंडस्ट्री को लाभ मिले।
  • भोपाल से पुणे एवं गोवा की हफ्ते में दो उड़ान की शुरुआत हो। अन्य राज्यों की राजधानी से भी भोपाल की कनेक्टिविटी बेहतर की जाए, जिससे व्यवसाय एवं पर्यटक भोपाल आ सकें।
  • हाईकोर्ट की सर्किट बेंच भी भोपाल में बनाई जाए।
  • पर्यटन के साथ-साथ व्यापारिक दृष्टि से भी भोपाल का प्रमोशन होना आवश्यक है, जिसके लिए भोपाल या उसके पास जैसे रायसेन, विदिशा, सीहोर में लॉजिस्टिक हब का निर्माण हो सके।
  • भोपाल की ब्रांडिंग मेडिकल टूरिज्म को दृष्टि से भी करना आवश्यक है।
  • भोपाल स्थित मंडीदीप, अचारपुरा और चिकलोद का भी व्यापारिक दृष्टि से प्रोमोशन करना आवश्यक है।
  • संपूर्ण भोपाल के नागरिकों में हर फोरम में भोपाल की अच्छी बातों को लेकर जनजागरूकता की जाए, जिससे वो भी बाहर के लोगों को शहर की अच्छाई से अवगत करवा सकें।
  • आईटी पार्क में और भी कंपनीज को बुलाना चाहिए एवम राजधानी में अपना केंद्र स्थापित करने का इंसेटिव मिलना चाहिए ताकि यहां के बच्चो को यही काम मिल सके और शिक्षा पूर्ण होते ही उन्हें यही काम मिल सके जिसे वो अपने शहर की तरक्की में योगदान दे सके।

संबंधित खबरें...

Back to top button