ताजा खबरबॉलीवुडमनोरंजन

IFFI 2023 के मंच से Sara Ali Khan ने रिलीज किया ‘ऐ वतन मेरे वतन’ का मोशन पोस्टर, करण जौहर भी साथ नजर आए

एंटरटेनमेंट डेस्क। इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (इफ्फी) 2023 की शुरुआत 20 नवंबर को गोवा में हो चुकी है। फेस्टिवल की ओपनिंग सेरेमनी में हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक के कई सेलेब्स पहुंचे। इस महाउत्सव में बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान भी शामिल हुईं। इस इवेंट में एक्ट्रेस ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ऐ वतन मेरे वतन’ का मोशन पोस्टर रिलीज किया। इस दौरान एक्ट्रेस के साथ फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर भी स्टेज पर मौजूद रहे।

‘ऐ वतन मेरे वतन’ का मोशन पोस्टर रिलीज

इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (इफ्फी) 2023 की शुरुआत गोवा के पणजी में हो चुकी है। 20 से 28 नवंबर तक चलने वाले इस समारोह की ओपनिंग सेरेमनी में सारा अली खान प्रोड्यूसर करण जौहर के साथ पहुंचीं। इस खास इवेंट में एक्ट्रेस ने अपनी आने वाली फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज किया। जिसमें उनका लुक खूब सुर्खियां बटोर रहा है।

इस बार जरा हटके है सारा का लुक

फिल्म की अनाउंसमेंट के बाद से ही सारा अली खान चर्चा में बनी हुई हैं। ज्यादातर फिल्मों में एक्ट्रेस के किरदार ग्लैमरस वर्ल्ड से जुड़े रहते हैं। लेकिन इस फिल्म में उनका लुक कुछ हटके है, क्योंकि वे पहली बार एक अलग अंदाज में बड़े पर्दे पर दिखेंगी। सफेद रंग की खादी साड़ी, माथे पर बिंदी लगाए, सारा अली खान का ये लुक ध्यान खींचने वाला है।

‘आजाद आवाजें, कैद नहीं होती’

सारा अली खान ने इस मोशन पोस्टर को इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है। एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, ‘आजाद आवाजें, कैद नहीं होती’#AeWatanMereWatanOnPrime, जल्द ही आ रही है केवल @primevideoin पर। एक्ट्रेस के साथ करण जौहर ने भी पोस्टर को अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

 

फिल्म के बारे में जानें

एक्ट्रेस ने जनवरी में भारत के 74वें गणतंत्र दिवस समारोह पर फिल्म ‘ऐ वतन मेरे वतन’ का फर्स्ट लुक शेयर किया था। फिल्म धर्माटिक एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन के बैनर तले बनी है, जिसे करण जौहर और अपूर्व मेहता ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म के को-प्रोड्यूसर सोमेन मिश्रा हैं। इस फिल्म को कन्नन अय्यर डायरेक्ट कर रहे हैं। ‘ऐ वतन मेरे वतन’ सच्ची घटनाओं से प्रेरित एक थ्रिलर ड्रामा है। इसमें सारा अली खान फ्रीडम फाइटर ‘उषा मेहता’ का किरदार निभाती नजर आएंगी। यह फिल्म 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन की पृष्ठभूमि पर आधारित है। उषा ने भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान सीक्रेट ऑपरेटर बनकर देश की आजादी में अहम भूमिका निभाई थी। फिल्म की कहानी दरब फारूकी और कन्नन अय्यर ने लिखी है।

कब रिलीज होगी फिल्म?

हाल ही में अपडेट आया था कि, ‘ऐ वतन मेरे वतन’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है। अब फिल्म अपनी रिलीज की ओर बढ़ रही है। फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा। लेकिन फिल्म कब रिलीज होगी इसकी डेट का ऐलान अभी नहीं किया गया है। इस फिल्म में सारा, वरुण धवन के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए दिखाई देंगी। इससे पहले ये जोड़ी ‘कुली नंबर 1’ के रीमेक में नजर आ चुकी है।

सारा अली खान का वर्कफ्रंट

सारा अली खान की पहली फिल्म केदारनाथ थी। इस फिल्म के जरिए 2018 में सारा ने सुशांत के साथ डेब्यू किया था। एक्ट्रेस फिलहाल आदित्य रॉय कपूर के साथ अनुराग बसु की आगामी फिल्म ‘मेट्रो…इन दिनों’ की शूटिंग कर रही हैं। इसके अलावा वे निर्देशक जगन शक्ति की आगामी थ्रिलर फिल्म ‘मिशन लायन’ में भी नजर आएंगी, इसमें उनके साथ टाइगर श्रॉफ और हितेन पटेल भी स्क्रीन शेयर करते दिखाई देंगे।

(इनपुट – सोनाली राय)

ये भी पढ़ें- धनुष के बेटे बिना लाइसेंस और हेलमेट के चला रहे थे सुपर बाइक, पुलिस ने काटा चालान; जुर्माना लगा

संबंधित खबरें...

Back to top button