अंतर्राष्ट्रीयताजा खबरराष्ट्रीय

यूपी के चंदौली में जहरीली गैस की चपेट में आने से 4 की मौत, सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान हादसा

चंदौली। उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान जहरीली गैस की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के लाठ नंबर दो की यह घटना है। यहां एक मकान में बुधवार रात सेप्टिक टैंक की सफाई करने के दौरान जहरीली गैस की चपेट में आकर तीन सफाईकर्मी टैंक में गिर गए। इस दौरान मजदूरों को बचाने के चक्कर में भवन स्वामी का बेटा अंकुर जायसवाल (23) भी टैंक में गिर गया। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने चारों को बाहर निकाला। इसके बाद तीन को जिला चिकित्सालय और एक को ट्रामा सेंटर ले गए, जहां चिकित्सकों ने सभी को मृत घोषित कर दिया।

दरअसल, कालीमहाल निवासी सफाईकर्मी विनोद रावत (35), कुंदन (42) और लोहा (23) सेप्टिक टैंक सफाई का कार्य कर रहे थे। स्थानीय लोगों के अनुसार, टैंक लगभग 12 फीट गहरा था। तीनों सफाईकर्मी आधा टैंक साफ कर चुके थे। इस दौरान तीनों मजदूर जहरीली गैस की चपेट में आ गए। एक-एक करके तीनों मजदूर टैंक में गिर गए। इस दौरान अंकुर भी टैंक में गिर गया। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

आज की अन्य खबरें…

धरमजयगढ़ वन मंडल में तेंदूपत्ता तोड़ने गए ग्रामीण की हाथी के हमले में मौत

रायगढ़। छत्तीसगढ के रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ वन मंडल के छाल थाना क्षेत्र के खर्रा में फिर एक ग्रामीण को हाथी ने मौत के घाट उतार दिया। पीड़ित ग्रामीण जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ने गया हुआ था। हादसे की खबर मिलते ही वन विभाग और पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर कानूनी कार्रवाई में जुट गए है। जानकारी के अनुसार, छाल वन परिक्षेत्र के आरएफ 519 औरानारा में हाथी के हमले में जिस व्यक्ति की मौत हुई उसका नाम सुबरन राठिया है और वह निवासी भलमुडी था। पीड़ित वन क्षेत्र में तेंदूपत्ता तोड़ने गया था, लेकिन रात तक वापस नहीं लौटा। परिजनों ने आज सुबह जब खोजबीन शुरू की तो जंगल में सुबरन का शव मिला।

जैसलमेर में करंट लगने से जवान की मौत, पानी की मोटर से लगा था झटका

जैसलमेर। राजस्थान के जैसलमेर जिले में सैन्य छावनी में बिजली का झटका लगने से एक जवान की मौत हो गई। पुलिस ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि लांस हवलदार जगरूप सिंह (28) की पानी की मोटर से करंट लगने से मौत हो गई। हादसे के बाद अन्य जवान जगरूप सिंह को आर्मी हॉस्पिटल लेकर गए थे, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। जवाहर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद जवान का शव सेना को सौंप दिया गया। उनके पार्थिव शरीर को उनके पैतृक शहर तरनतारन, पंजाब ले जाया जाएगा, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। शहर कोतवाल सवाई सिंह ने बताया कि पंजाब के तरनतारन के रहने वाले जगरूप सिंह भारतीय सेना में लांस हवलदार के पद पर कार्यरत थे और जोधपुर रोड स्थित सैन्य छावनी में रहते थे। उन्होंने बताया कि सेना से मिली जानकारी के मुताबिक वह कैंट स्थित पार्क में पानी की मोटर के पास खड़े थे, जहां उन्हें करंट लग गया।

संबंधित खबरें...

Back to top button