
भोपाल। राजधानी के रचना नगर में पुलिस ने गुरुवार को रेलवे ट्रैक पर एक युवती का शव बरामद किया है। युवती ने ट्रेन से कटकर सुसाइड कर लिया। फिलहाल, आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मौके पर पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
रेलवे ट्रैक पर मिला युवती का शव
पुलिस ने बताया कि एमपी नगर थाना क्षेत्र के रचना नगर में अंडर ब्रिज के ऊपर रेलवे ट्रैक पर एक युवती द्वारा आत्महत्या करने की सूचना गुरुवार दोपहर में मिली थी। इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और युवती का शव बरामद किया। घटनास्थल पर युवती के पास से मिले दस्तावेजों के आधार पर उसकी शिनाख्त सुभाष नगर निवासी गायत्री पटेल के रूप में हुई है। इसके बाद उसके परिजनों को सूचित किया गया। मृतका के परिजन भी मौके पर पहुंचे। मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिलने के कारण आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।
घटना की जांच कर रही पुलिस
प्रत्यक्षदर्शी ने पुलिस को बताया कि युवती ने अंडर ब्रिज के पास अपनी स्कूटी को पार्क किया। इसके बाद वह ब्रिज के ऊपर ट्रेक किनारे जाकर खड़ी हो गई। जब ट्रेन आई तो उसके आगे छलांग लगा दी। जिससे कटकर उसकी मौत हो गई। मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें- बच्चे से कराई वोटिंग… सोशल मीडिया पर पोस्ट करना पड़ा भारी, BJP नेता के खिलाफ FIR, पोलिंग पार्टी सस्पेंड