खबरें ज़रा हटकेग्वालियरमध्य प्रदेश

भिंड में अजीब मामला: युवक ने पालतू कुत्ते को चाकू से काटा और खाने लगा, लोगों को दिखाकर पीया खून

मप्र के भिंड जिले में एक अजीब मामला सामने आया है। दबोह कस्बे के वार्ड 4 में रहने वाला युवक ने अपने पालतू कुत्ते को घर की छत पर चाकू से कुत्ते को काटा। एक बर्तन में खून भरकर खिड़की से लोगों को दिखाकर कुत्ते का खून पीया और उसके बाद कुत्ते को खाने लग गया। लोगों ने दबोह थाने में इसकी शिकायत की तो पुलिसकर्मी बोले- इसमें हम क्या कर सकते हैं। युवक विक्षिप्त है।

ये भी पढ़ें: भिंड में मंदिर से चोरी हुए शनिदेव, पुलिस खोज लाई यमराज; मंदिर ट्रस्ट ने मूर्ति लेने से किया इनकार, जानें वजह

खिड़की पर लटका रखा कुत्ते का कंकाल

जानकारी के मुताबिक, दबोह के फिरोज मोहल्ले का एक वीडियो सामने आया है। यह वीडियो दो दिन पुराना बताया जा रहा है। इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक 25 साल के युवक ने कुत्ते की खाल और कंकाल को अपने कमरे की खिड़की पर लटका रखा है। जब भी उसके घर के सामने से कोई निकलता था तो वह उसे आवाज लगाकर कुत्ते की खाल और कंकाल को चबाने लगता है।

परिजनों ने युवक को किया कमरे में बंद

इसको लेकर मोहल्लेवालों के आपत्ति जताने पर स्वजन ने युवक को कमरे में बंद कर दिया। लोग युवक को मानसिक चिकित्सालय भिजवाने की मांग कर रहे हैं। बताया जाता है कि घटना वाले दिन युवक घर में अकेला था। उसके घर में छोटा भाई और मां है। दोनों घटना वाले दिन शादी में गए थे।

ये भी पढ़ें: दतिया में सिंध नदी के पुल से बाइक समेत गिरा युवक, मौके पर मौत, क्षतिग्रस्त पुल से हुआ हादसा

युवक की दिमागी हालत ठीक नहीं है

बता दें कि युवक की करीब 3 साल से दिमागी हालत ठीक नहीं है। युवक का इलाज ग्वालियर में चल रहा है। वह कमरे की खिड़की पर आकर अजीब बातें करता है। वो स्थानीय नेताओं के बारे में बातें करता नजर आता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि युवक सिरफिरा है। उसने पिछले साल एक व्यक्ति सिर में डंडा मार दिया था। जिसकी थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी। इसके बाद से उसकी मानसिक स्थिति बिगड़ गई। अब तो इसने अजीब हरकत कर डाली है।

मेरे इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है। सोशल मीडिया के माध्यम से जानकरी मिलने पर पुलिस पहुंची थी। युवक विक्षिप्त है। स्वजन ने उसे कमरे में बंद कर दिया है। इस मामले में पुलिस क्या कर सकती है।

– प्रमोद साहू, थाना प्रभारी दबोह

संबंधित खबरें...

Back to top button