
नवीन यादव-इंदौर। लोकसभा चुनाव को लेकर इंदौर में लोगों का उत्साह लगभग ठंडा पड़ गया है। भाजपा प्रत्याशी के सामने कांग्रेस प्रत्याशी नहीं होने से मुकाबला नीरस हो गया है। ऐसे में लोगों ने चुनाव के दिन की छुट्टी घूमने-फिरने के लिए उपयोग करने का मन बनाया है। शनिवार 11, रविवार 12 और सोमवार 13 मई, तीन दिन की छुटिटयों के लिए इंदौरियों ने पर्यटन स्थलों पर होटल बुक कर लिए हैं। अगर ऐसा रहा तो इसका खासा असर मतदान पर भी पढ़ने वाला है। मप्र टूरिज्म बोर्ड से मिली जानकारी के मुताबिक एक सप्ताह के अंदर मध्यप्रदेश के लगभग सभी टूरिज्म स्पॉट फुल हो गए हैं।
ज्यादा बुकिंग पचमढ़ी की
पिछले एक सप्ताह के अंदर ही लोगों ने तबाड़तोड़ बुकिंग कराई है। पर्यटन विकास निगम की होटल फुल हो चुकी हैं। मप्र पर्यटन निगम के सभी होटलों में 70 फीसदी कमरे केवल इंदौर से बुक हुए हैं। इनमें सबसे ज्यादा बुकिंग पचमढ़ी के लिए हुई हैं। इसके बाद वाइल्ड लाइफ सेंक्चुरी में बुकिंग का आंकड़ा करीब 100 फीसदी तक पहुंच गया है।
प्रदेश से बाहर उत्तरी राज्यों में भीड़
- प्रदेश के बाहर पर्यटक देश के उत्तरी राज्यों में जा रहे हैं
- इनमें हिमाचल और कश्मीर के पर्यटन स्थल शामिल हैं
- कई पर्यटकों ने इस मौसम में भी गोवा के लिए बुकिंग कराई है
वैसे तो ये हमारा सीजन है, बच्चों की छुट्टी हैं तो लोग जाते हैं लेकिन इस बार छुट्टियां होने से लोग बाहर के साथ-साथ ऐसी जगह जा रहे हैं जहां से तीन चार दिनों में आया जा सकता है। यही कारण है कि एमपी टूरिजम के पास के रिसॉर्ट बुक हैं। – रवि नवलानी, सदस्य ट्रैवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया
इंदौर में भाजपा की जीत लगभग तय है। मुश्किल से छुट्टियां मिली हैं तो सोचा किसी अच्छी जगह जाया जाए। एक साथ तीन की छुट्टियां मिलना मुश्किल होता है। – विकास यादव, रहवासी इंदौर