कर्नाटक में NH-150A पर 1 अप्रैल 2025, मंगलवार को एक भयानक सड़क हादसा हुआ। यह दुर्घटना चित्रदुर्ग जिले के मोनकलमुरु तालुक में बोम्मक्कनहल्ली मस्जिद के पास हुई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जिनमें दो बच्चे भी शामिल थे।
गाड़ी ने खाई 15 पलटियां
पुलिस के मुताबिक, 35 साल के मौला अब्दुल गाड़ी चला रहे थे। उनके साथ उनकी पत्नी सलीमा बेगम, 10 साल का बेटा समीर, 15 साल का बेटा रेहमान, और 75 साल की मां फातिमा भी कार में सवार थीं।
गाड़ी अचानक डिवाइडर से टकरा गई और करीब 15 बार पलटी। इस दौरान कार में सवार सभी लोग हवा में उछलते रहे। हादसे में मौला अब्दुल और दोनों बच्चों की मौत हो गई, जबकि पत्नी और मां को गंभीर चोटें आई हैं।
CCTV में कैद हुआ हादसा
इस भयानक हादसे का CCTV फुटेज भी सामने आया है, जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस के मुताबिक, यह परिवार यादीगर का रहने वाला था और बेंगलुरु में काम करता था। हादसे के समय वे बेंगलुरु से यादीगर की ओर जा रहे थे।
देखें हादसे का खौफनाक वीडियो...
घटना के बाद, सब-इंस्पेक्टर महेश होसपेटे ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और सभी घायलों को बल्लारी VIMS अस्पताल में भर्ती कराया गया।
होसुर में भी हुआ दर्दनाक सड़क हादसा
ऐसा ही एक दूसरा बड़ा हादसा होसुर के पास हुआ। यहां एक तेज रफ्तार कार ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में 35 साल के डॉक्टर अमर प्रसाद की मौत हो गई। उनके साथ कार में मौजूद डॉक्टर प्रवालिका और उनके पति वेणु गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के दौरान कार तीन बार पलटी।
सड़क हादसों से बचने के लिए सावधानी जरूरी
ये दोनों हादसे दिखाते हैं कि तेज रफ्तार और लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है। इसलिए गाड़ी चलाते समय स्पीड लिमिट का ध्यान रखना, सीट बेल्ट पहनना और सतर्क रहना बेहद जरूरी है।