
मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा का सोमवार को बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने धार्मिकस्थलों पर लाउडस्पीकर को लेकर कहा कि हम लोग बचपन से 24-24 घंटे अखंड रामायण पढ़ते आए हैं। बाकी चीजें पढ़ते आए हैं। लाउडस्पीकर पर किसी भी प्रकार की सनसनी नहीं फैलाना चाहिए।
‘दूसरे की स्वतंत्रता का हनन न हो’
गृह मंत्री ने कहा कि भारत ऐसा देश है, जिसमें सबको अपनी-अपनी स्वतंत्रता है। बशर्ते कि दूसरे की स्वतंत्रता का हनन न हो। इस मामले में सनसनी जैसी कोई बात नहीं है। और न ही ऐसी कोई बात करना चाहिए।
घायल शिवम से मिलेंगे गृह मंत्री
मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि वो खरगोन हिंसा में गंभीर रूप से घायल हुए शिवम शुक्ला से मिलने जाएंगे। उनके परिजन से भी मुलाकात करेंगे।
ये भी पढ़ें- Corona Virus : एक बार फिर डराने लगा कोरोना, MP के इस शहर में एक महिला की मौत; एक्टिव केस भी बढ़े