इंदौर। शहर के विजय नगर थाना क्षेत्र के रसोमा चौराहे के सिग्नल पर फ्लैश मॉब (डांस) करने वाली मॉडल की मुश्किलें बढ़ गई हैं। मामले का वीडियो सामने आने के बाद गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अफसरों को कार्रवाई के निर्देश दिए। मिश्रा ने कहा कि मामले में नियमानुसार कार्रवाई होगी। फ्लैश मॉब का भाव भले ही कुछ हो, लेकिन तरीका पूरी तरह गलत है।
https://twitter.com/drnarottammisra/status/1438019025129246721?s=20
दरअसल, मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक लड़की का वीडियो वायरल हुआ था। दोपहर में वह रसोमा लेबोरेटरी चौराहा पर ट्रैफिक सिग्नल रुकते ही जेब्रा क्रॉसिंग पर डांस करने लगी। पहले तो लोगों को लगा कि यह ट्रैफिक पुलिस का कोई अभियान है, जिसमें लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने के संदेश दिया जा रहा है। हालांकि, मामले को ट्रैफिक पुलिस ने संज्ञान लिया और वीडियो शूट करने वाले युवक और युवती की जानकारी जुटाई।
गर्लफ्रेंड के फोटो पर कमेंट किया तो 18 साल के लड़के को मार डाला, पहले गले मिले फिर डांस किया और मार दिए चाकू
ट्रैफिक पुलिस ने पहचान की, नोटिस दिया जाएगा
ट्रैफिक एएसपी अनिल पाटीदार के मुताबिक, बुधवार को लड़की को ट्रैफिक नियमों के उल्लघंन का नोटिस दिया जाएगा। उसका नाम श्रेया कालरा है और वीडियो शूट करने वाले युवक का नाम कुशाल चौहान है। श्रेया तीन दिन पहले जंजीरवाला मार्ग पर भी एक कार पर खड़े होकर डांस करती नजर आई थी। तब भी ट्रैफिक जाम हो गया था। श्रेया ने इंस्ट्राग्राम अकाउंट पर भी वीडियो शेयर किया और खुद को डिजिटल क्रिएटर बताया।
पति ने चाकू से पत्नी की नाक काटी, एक हिस्सा कटकर अलग हुआ, काम पर नहीं जाने को लेकर विवाद