Aakash Waghmare
17 Nov 2025
श्रीनगर। कटरा स्थित श्री माता वैष्णो देवी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एक्सीलेंस (SMVDIME) में MBBS की सीटों को लेकर विवाद बढ़ गया है। सोमवार को यहां कई हिंदू संगठन इकट्ठा हुए और हिंदू छात्रों को कम सीटें मिलने पर एकजुट होकर विरोध किया। उन्होंने मांग है कि एडमिशन अलॉटमेंट की पहली लिस्ट तुरंत रद्द की जाएं। इस साल दाखिले के लिए संस्थान को 50 MBBS सीटें मिली हैं।
साल 2025-26 के पहले बैच में 42 मुस्लिम, 7 हिंदू और एक सिख छात्र का नाम सीट अलॉटमेंट लिस्ट में शामिल किया गया है। इस फैसले पर हिंदू संगठनों ने नाराजगी जाहिर की है। संगठनों ने कहा कि सीट बंटवारे में भेदभाव प्रक्रिया साफ तौर पर दिखी । इसमें हिंदू छात्रों सहित सिख छात्रों की अनदेखी भी की गई है। नतीजा हिंदू छात्रों को महज 7 सीटें, जबकि सिख स्टूडेंट को मात्र 1 सीट ही अलॉट की गई।
नाराजगी के विरोध में युवा राजपूत सभा, राष्ट्रीय बजरंग दल और कल्कि आंदोलन जैसे हिंदू संगठनों में आक्रोश है। और वे जम्मू में प्रदर्शन कर रहे हैं। वे बोले कि मेडिकल कॉलेज का निर्माण वैष्णो देवी मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के दान से हुआ है, इसलिए इसका इस्तेमाल हिंदू समुदाय के हित में होना चाहिए।
प्रदर्शन में मौजूद युवाओं ने गंभीर आरोप लगाते हुए बोले कि सीट अलॉटमेंट की प्रक्रिया में कई अनियमितताएं हुईं हैं। इसमें प्रक्रिया को सार्वजनिक तौर पर नहीं बताना, कट-ऑफ और मेरिट लिस्ट स्पष्ट नहीं करना और कथित रूप से एक विशेष समुदाय को ज्यादा सीटें देने की बातें कहीं।
संगठनों के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस और सुरक्षा बलों की तैनाती भी की गई। हालांकि, प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से हुआ, लेकिन लोगों की नाराजगी और विरोध से साफ है कि स्थानीय लोगों में कॉलेज प्रशासन और श्राइन बोर्ड के खिलाफ नाराजगी बढ़ी है। वहीं प्रदर्शनकारियों ने स्पष्ट कहा कि अगर जल्द ही प्रशासन कोई ठोस स्पष्टीकरण नहीं देता, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।