लंदन। ट्रेविस हेड के तेज तर्रार शतक से भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण धारहीन दिखाई दिया, जिससे ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को यहां विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के पहले दिन स्टंप तक तीन विकेट पर 327 रन बनाकर शानदार शुरुआत की। रविचंद्रन अश्विन को अंतिम एकादश में नहीं चुनने का फैसला फिर भारी पड़ा, क्योंकि न तो उमेश यादव और न ही शार्दुल ठाकुर दमदार दिखे जिससे भारतीय गेंदबाजी आक्रमण दूसरे और तीसरे सत्र में पूरी तरह बेदम दिखा।
भारत ने अश्विन की जगह एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज को चुना जिससे भी टीम को कोई मदद नहीं मिली क्योंकि हेड (146 रन बनाकर खेल रहे) और स्मिथ (95 रन बनाकर खेल रहे) ने चौथे विकेट लिए 370 गेंद में 251 रन की नाबाद साझेदारी से ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट पर 73 रन के स्कोर से उबारने में मदद की। लाबुशेन (26 रन) का विकेट 25वें ओवर में गिरा था जिसके बाद स्मिथ और हेड ने बल्लेबाजी के मुफीद पिच का फायदा उठाया।
ओडिशा के बालासोर में हुई रेल दुर्घटना के प्रति शोक व्यक्त करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में अपनी बांह पर काली पट्टी बांधकर उतरी। भारत का साथ देते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ियों ने भी काली पट्टी बांधी। रोहित शर्मा की टीम ने मैच शुरू होने से पहले मौन भी रखा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इस संबंध में ट्वीट किया, भारतीय क्रिकेट टीम ओवल में आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के पहले दिन का खेल शुरू होने से पहले ओडिशा रेल त्रासदी के पीड़ितों की याद में एक पल का मौन रखेगी। ट्वीट में कहा गया, टीम मौतों पर शोक व्यक्त करती है और उन सभी लोगों के परिवारों और दोस्तों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती है प्रभावित लोगों के साथ एकजुटता व्यक्त करने के लिए भारतीय टीम काली पट्टी बांधेगी।