
नई दिल्ली। हरियाणा के चुनावी दंगल में हाथ आजमाने की अटकलों के बीच पहलवान बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट ने बुधवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। इसी बीच पूर्व जेलर सुनील सांगवान ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। सांगवान के बीजेपी में आने से पार्टी की नेता बबीता फोगाट की टेंशन बढ़ाने वाली है। क्योंकि गुरुग्राम के जेल अधीक्षक पद से वीआरएस लेने के बाद राजनीति में कदम रखने वाले सुनील सांगवान के पिता सतपाल सांगवान हरियाणा में मंत्री रहे चुके हैं।
22 साल नौकरी के बाद लिया वीआरएस
गुरुग्राम के जेल अधीक्षक पद से वीआरएस लेने के बाद राजनीति में कदम रखने वाले सुनील सांगवान के पिता सतपाल सांगवान हरियाणा में मंत्री रहे चुके हैं। गुरुग्राम के जिला जेलर सुनील सांगवान ने रविवार को वीआरएस के लिए आवेदन किया था, जिसे उसी दिन मंजूर कर लिया गया। सांगवान ने अपने 22 साल की सरकारी सेवा में कई जेलों के अधीक्षक के रूप में कार्य किया है। सोमवार को सुनील सांगवान बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह, हरियाणा के चुनाव सह-प्रभारी बिप्लब कुमार देब, प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली और राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली।
छिड़ सकता है सियासी संग्राम
सुनील सांगवान के चरखी दादरी विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतर सकते हैं। सांगवान ने जिस तरह आनन-फानन में वीआरएस लेकर बीजेपी का दामन थामा है, उससे यह बात साफ है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में पूरी तरह से उतरने का फैसला कर रखा है। ऐसे में वो अपने पिता की सियासी कर्मभूमि रही चरखी-दादरी सीट से किस्मत आजमा सकते हैं। वहीं दूसरी तरफ 2019 के चुनाव में बीजेपी के टिकट पर पहलवान बबीता फोगाट ने राजनीति में कदम रखा था। इसके बाद चरखी-दादरी विधानसभा सीट से मैदान में उतरी थीं, लेकिन जीत नहीं सकी थीं। अब सतपाल सांगवान और उनके बेटे सुनील सांगवान दोनों ही बीजेपी में हैं, जिसके चलते चरखी-दादरी सीट पर बीजेपी के टिकट को लेकर सियासी संग्राम छिड़ सकता है।
बबीता फोगाट की बढ़ी टेंशन
बबीता फोगाट ने चरखी-दादरी सीट पर अपने सियासी अभियान को तेज कर दिया है, लगातार क्षेत्र में सक्रिय हैं। इस तरह एक बार फिर से टिकट की चाहत में है, लेकिन सुनील सांगवान के आने से उनकी टेंशन बढ़ सकती है। सुनील सांगवान भी चरखी-दादरी सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं। कांग्रेस से पहलवान विनेश फोगाट के चुनाव लड़ने की संभावना है। विनेश ने हाल ही में शंभू बॉर्डर पर बैठे किसानों से जाकर मुलाकात की और उन्हें समर्थन दिया। विनेश फोगाट के सक्रियता ने बबीता फोगाट की सियासी चमक फीकी पड़ती जा रही है।
कांग्रेस ने शेयर की फोगाट-पुनिया की तस्वीर
कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल पर फोगाट और पुनिया के साथ राहुल गांधी की एक तस्वीर साझा की। पुनिया और फोगाट 2023 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के तत्कालीन प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन का हिस्सा थे। हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों पर 5 अक्टूबर को मतदान होगा और वोटों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी।