Manisha Dhanwani
11 Nov 2025
एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड के मशहूर एक्टर धर्मेंद्र न सिर्फ अपनी फिल्मों के लिए, बल्कि अपनी निजी जिंदगी के कारण भी हमेशा सुर्खियों में रहे हैं। धर्मेंद्र की लव लाइफ किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं रही उनके परिवार में दो पत्नियां और कुल 6 बच्चे। साल 1954 में उन्होंने प्रकाश कौर से शादी की थी। इस शादी से उनके चार बच्चे हुए- सनी देओल, बॉबी देओल, अजेता और विजेता। लेकिन फिल्मों में कदम रखने के बाद उनकी जिंदगी में आई ड्रीम गर्ल।
फिल्म ‘तुम हसीन मैं जवान’ के सेट पर उनकी मुलाकात हेमा मालिनी से हुई और पहली नजर में ही वे अपना दिल हार बैठे। शादीशुदा होने के बावजूद धर्मेंद्र खुद को हेमा के प्यार में पड़ने से रोक नहीं पाए। दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया और धीरे-धीरे उनका रिश्ता गहरा होता चला गया। फिल्म ‘शोले’ में रील लाइफ के साथ-साथ रियल लाइफ लव स्टोरी भी शुरू हो गई।

धर्मेंद्र हेमा से शादी करना चाहते थे, लेकिन वे अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर को तलाक नहीं देना चाहते थे। हिंदू कानून के तहत बिना तलाक दूसरी शादी मुमकिन नहीं थी, इसलिए दोनों ने एक अलग रास्ता चुना।
21 अगस्त 1979 को धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने धर्म परिवर्तन कर लिया। धर्मेंद्र ने अपना नाम दिलावर खान और हेमा ने अपना नाम आयशा बी रख लिया। दोनों ने निकाह किया और अपनी नई जिंदगी शुरू की। हालांकि हेमा मालिनी आज भी धर्मेंद्र के पहले परिवार से अलग रहती हैं।
कहा जाता है कि पूरी जिंदगी में सिर्फ एक बार हेमा मालिनी और प्रकाश कौर का आमना-सामना हुआ था। उस इवेंट की एक तस्वीर आज भी सोशल मीडिया पर वायरल होती है, जिसमें दोनों एक साथ खड़ी नजर आई थीं।
[instagram-post link="https://www.instagram.com/p/DJ9trbPOGcr/?utm_source=ig_embed&ig_rid=84d7c7da-cabd-4892-bf84-127e02b7c0fa"]