
ग्वालियर। राज्य साइबर जोन ग्वालियर की टीम ने 31 लाख रुपए की ठगी करने वाले आरोपी सागर कौरव को इंदौर से नाटकीय ढंग से गिरफ्तार कर लिया। खास बात यह रही कि पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए खुद को जोमेटो का डिलीवरी बॉय बनाकर उसकी रेकी की और तीन दिन की मेहनत के बाद उसे धर दबोचा। सागर पिछले पांच महीनों से पुलिस को लगातार चकमा दे रहा था। उसकी गिरफ्तारी से ठगी के बड़े रैकेट का खुलासा होने की उम्मीद है।
आर्मी ऑफिसर से की 31 लाख की ठगी
अक्टूबर 2023 में ग्वालियर के मुरार कैंट निवासी एक आर्मी ऑफिसर को फोन कॉल आया। फोन करने वाले ने खुद को शेयर मार्केट का रिसर्चर बताया और मोटे मुनाफे का लालच दिया। इस झांसे में आकर अधिकारी ने धीरे-धीरे 31 लाख रुपए निवेश कर दिए। जब अफसर ने लाभ उठाने की कोशिश की, तो न पैसा मिला, न लाभ। तब जाकर उन्हें ठगी का एहसास हुआ और 1 मार्च 2024 को राज्य साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई।
बीएससी पास सागर ने क्राइम सीरियल से सीखा ठगी का तरीका
गिरफ्तार आरोपी सागर कौरव भिंड जिले के दबोह कस्बे का रहने वाला है। बीएससी साइंस से स्नातक सागर ने खुद को पहले सागर राठौर नाम से परिचित कराया था। पूछताछ में सागर ने खुलासा किया कि उसने ठगी करने का आइडिया विभिन्न क्राइम सीरियल्स देखकर लिया था। इसके बाद उसने इंदौर में एक फर्जी कॉल सेंटर स्थापित कर अपने रैकेट को फैलाया।
गैंग के पांच सदस्य पहले ही पकड़े जा चुके
सागर कौरव अकेला नहीं था। उसकी गैंग में रोहित जादौन, ऋषभ ओझा, दीपक शर्मा, ऋषभ शर्मा और अरुण शर्मा जैसे सदस्य भी शामिल थे। पुलिस ने 25 नवंबर 2024 को इंदौर और भिंड से इन पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया था। मास्टरमाइंड सागर गिरफ्तारी से बचता रहा, लेकिन अब उसके भी हाथ बंध गए हैं।
जोमेटो डिलीवरी बॉय बन पुलिस ने रची चाल
साइबर सेल ग्वालियर की टीम ने सागर कौरव को पकड़ने के लिए बेहद सूझबूझ से योजना बनाई। सूचना मिली कि सागर इंदौर में छिपा हुआ है। टीम ने जोमेटो डिलीवरी बॉय का वेश धारण कर इलाके में उसकी रेकी की और तीन दिन के ऑपरेशन के बाद 26 अप्रैल 2025 को उसे दबोच लिया।
ठगी की पूरी टाइमलाइन
अक्टूबर 2023: आर्मी अधिकारी को ठगों का कॉल आया।
25 अक्टूबर 2023: पहला ट्रांजैक्शन, 1 लाख रुपए भेजे।
अक्टूबर 2023 से फरवरी 2024: कुल 31 लाख रुपए की ठगी।
28 फरवरी 2024: अधिकारी को ठगी का एहसास हुआ।
1 मार्च 2024: साइबर सेल में शिकायत दर्ज।
25 नवंबर 2024: पांच आरोपियों की गिरफ्तारी।
26 अप्रैल 2025: मास्टरमाइंड सागर कौरव गिरफ्तार।
अन्य राज्यों में फैला ठगी का नेटवर्क
पुलिस अब सागर कौरव से गहन पूछताछ कर रही है। शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि उसकी गैंग अन्य राज्यों में भी इसी तरह के ठगी रैकेट चला रही थी। पुलिस को उम्मीद है कि आगे की जांच में और बड़े खुलासे हो सकते हैं और कई और ठग गिरोह भी पकड़े जा सकते हैं।