ग्वालियरताजा खबरमध्य प्रदेश

ग्वालियर के ‘द लेगेसी अपार्टमेंट’ में ब्लास्ट : महिला समेत दो लोग झुलसे, इमारत में आईं दरारें; दो लिफ्ट भी टूटीं, पुलिस कर रही जांच

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक हाईराइज बिल्डिंग में जोरदार धमाका हुआ, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। यह घटना गोला का मंदिर थाना क्षेत्र में स्थित ‘द लेगेसी अपार्टमेंट’ में सोमवार देर रात करीब 2 बजे हुई। विस्फोट इतना भीषण था कि, फ्लैट की दीवारें दरक गईं, खिड़कियां टूट गईं और दो लिफ्ट भी गिर गईं। हादसे में फ्लैट में मौजूद दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

धमाके से हिली पूरी बिल्डिंग

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि पूरी बिल्डिंग हिल गई। आसपास के लोगों में दहशत फैल गई और वे अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। बिल्डिंग के कई हिस्सों में दरारें आ गईं, जिससे वहां रहने वाले लोगों में डर का माहौल है।

फ्लैट में मौजूद दो लोग बुरी तरह झुलसे

जिस फ्लैट में विस्फोट हुआ, वह दूसरे फ्लोर पर स्थित था और हाल ही में इसे खाली किया गया था। बताया जा रहा है कि, इस फ्लैट में पहले दो लड़कियां रहती थीं, जो सोमवार (4 मार्च) को ही इसे छोड़कर चली गई थीं। धमाके के वक्त फ्लैट में रंजना जाट और अनिल नाम के दो लोग मौजूद थे, जो बुरी तरह झुलस गए। दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस और बम डिस्पोजल स्क्वॉड कर रही जांच

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। बम डिस्पोजल स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड की टीम भी जांच कर रही है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि, धमाका किस वजह से हुआ। पुलिस इसे गैस सिलेंडर ब्लास्ट या किसी अन्य विस्फोटक पदार्थ से हुई घटना मानकर जांच कर रही है।

जांच के बाद होगा खुलासा

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। बम डिस्पोजल स्क्वॉड और फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर साक्ष्य पर पहुंच गई है। अधिकारियों का कहना है कि, जांच पूरी होने के बाद ही स्पष्ट होगा कि धमाका किन कारणों से हुआ और इसमें किसी साजिश की संभावना है या नहीं।

ये भी पढ़ें- भोपाल में जनजातीय देवलोक महोत्सव, सीएम हाउस में हुआ आदिवासी समाज का भव्य सम्मान समारोह, CM ने की भगोरिया पर्व की तारीफ

संबंधित खबरें...

Back to top button