ग्वालियरताजा खबरमध्य प्रदेश

ग्वालियर : प्रेमी के साथ भाग गई बेटी तो पिता ने किया सुसाइड, राइफल से कनपटी पर गोली मारी, जांच में जुटी पुलिस

ग्वालियर में एक मेडिकल स्टोर संचालक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली की आवाज सुनते ही परिजन बेडरूम में पहुंचे, जहां व्यवसायी खून से लथपथ पड़ा था।  घटना बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी रात की बताई जा रही है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

क्या है पूरा मामला?

मृतक ऋषिराज उर्फ संजू जायसवाल भैरों बाबा मंदिर के पास रहते थे। वह बाबू मेडिकल स्टोर के नाम से नाका चन्द्रबदनी पर दुकान चलाते थे। उनके दो बच्चे हैं, एक बेटा और एक बेटी। बुधवार रात खाना खाने के बाद वह अपने कमरे में चले गए। रात करीब 1 बजे उन्होंने अलमारी से राइफल निकाली और कनपटी पर रखकर गोली चला दी। गोली की आवाज सुनते ही परिजन और अन्य लोग कमरे में पहुंचे, जहां उनका शव पड़ा था।

बेटी के कारण डिप्रेशन में था व्यापारी

बताया गया है कि करीब 15 दिन पहले मृतक की बेटी हर्षिता घर से लापता हो गई थी, जिसकी सूचना परिजनों ने झांसी रोड थाना पुलिस को दी थी। बाद में पता चला कि पड़ोस में रहने वाला आनंद प्रजापति उसे अपने साथ ले गया था। पुलिस और परिजनों के दबाव के बाद हर्षिता वापस लौटी,हालांकि उसने आनंद प्रजापति से शादी कर ली थी। ऐसे में अपने मामा-मामी के घर पर रह रही थी। युवती के पति द्वारा कोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर की गई थी। तीन दिन पहले हर्षिता ने कोर्ट में अपने पति के पक्ष में बयान दिए, जिसके बाद कोर्ट ने उसे पति के साथ जाने की अनुमति दे दी।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने घटनास्थल की बारीकी से जांच की, लेकिन कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। हालांकि, मृतक का मोबाइल पुलिस को मौके पर मिला है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि व्यापारी ने बेड पर बैठकर कनपटी पर राइफल लगाकर खुद को गोली मारी। इस मामले में एएसपी कृष्ण लालचंदानी ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक युवक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। मृतक की बेटी पड़ोस में रहने वाले युवक के साथ चली गई थी और शादी कर ली थी। पुलिस ने उसे इंदौर से बरामद किया था, लेकिन कोर्ट में लड़की ने पति के पक्ष में बयान दिए थे, जिसके बाद उसे पति के सुपुर्द कर दिया गया। इसी घटना से आहत होकर मृतक ने आत्महत्या की है।

ये भी पढ़ें- MP में महावीर जयंती की धूम : इंदौर में युवाओं ने खींचा चांदी का रथ, शिवपुरी में सिंधिया ने बजाया ढोल, कई शहरों में निकली भव्य शोभायात्रा

संबंधित खबरें...

Back to top button