ताजा खबरराष्ट्रीय

गुरुग्राम में फायरबॉल बनाने वाली फैक्ट्री में धमाका, 4 की मौत, 6 बुरी तरह झुलसे, आसपास की बिल्डिंग और मकान भी क्षतिग्रस्त

गुरुग्राम। हरियाणा में गुरुग्राम स्थित दौलताबाद औद्योगिक क्षेत्र में फायरबॉल बनाने वाली फैक्ट्री में विस्फोट हो गया। इस हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई है। जबकि, 6 लोग बुरी तरह से झुलस गए हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद दमकल की 12 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। मौके पर NDRF और SDRF की टीमें मौजूद हैं। राहत एवं बचाव कार्य जारी है।

पुलिस ने बताया कि फैक्ट्री मालिक और प्रबंधकों के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया गया है। फिलहाल, इस मामले में जांच की जा रही है।

कई किमी. दूर तक सुनाई दी धमाके की आवाज

सहायक दमकल अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात 2 बजकर 45 मिनट पर संजय कुमार सिपाही ने भीम नगर दमकल विभाग को फोन कर बताया था कि दौलताबाद औद्योगिक क्षेत्र में विस्फोट हुआ है और इसके कारण भयंकर आग लग गई।

फैक्ट्री में हुआ धमाका इतना जोरदार था कि कई किलोमीटर दूर तक उसकी आवाज सुनाई दी। इस धमाके से फैक्ट्री के लगभग 500 मीटर के दायरे में बनी दूसरी फैक्ट्रियों और मकानों के शीशे टूट गए। अग्निशमन अधिकारी रमेश कुमार ने कहा कि,  यह फैक्ट्री फायरबॉल बनाती है, इसके आसपास की इमारतों को नुकसान हुआ है। बिल्डिंग और मकान भी क्षतिग्रस्त हुए हैं।

घटना से जुड़ी तस्वीरें…

ये भी पढ़ें- ये कैसी दरिंदगी… धार में महिला को सरेआम लाठी से पीटा, लोग तमाशबीन बने, आरोपी सरपंच गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- देश में एंटी-पेपर लीक कानून लागू, NEET, UGC-NET परीक्षा विवाद के बीच बड़ा फैसला, देर रात नोटिफिकेशन जारी

संबंधित खबरें...

Back to top button