Mithilesh Yadav
8 Oct 2025
गुना। शहर में एटीएम काटकर लाखों रुपए चुराने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर की गई कार्रवाई में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2 लाख 5 हजार रुपए नकद, चोरी में प्रयुक्त मारुति रिट्ज कार और सब्बल बरामद किया है। गैंग का तीसरा आरोपी अभी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस की विशेष टीमें दबिश दे रही हैं।
वारदात के बाद पुलिस ने तत्काल सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू की। फुटेज में एक मारुति रिट्ज कार एटीएम के पास लगभग आधे घंटे तक घूमती नजर आई। इस दौरान दो लोग कार से उतरे, एटीएम की दिशा में गए और कुछ समय बाद वापस लौटकर कार में बैठ गए।
फुटेज में कार का नंबर एमपी 07 सीए 9122 दर्ज था, लेकिन जांच में पता चला कि मालिक का नाम-पता गलत था। पुलिस ने गुना में प्रवेश करने वाले सभी मार्गों के कैमरे खंगाले तो बजरंगगढ़ टोल के पास वही कार मिली। असली नंबर यूपी 16 एके 1792 निकला, जिससे पुलिस को सही सुराग मिला।
असली नंबर मिलने के बाद पुलिस की अलग-अलग टीमें नोएडा, गुरुग्राम, हरियाणा, दिल्ली, यूपी और राजस्थान भेजी गईं। अभियान के दौरान सूचना मिली कि संदिग्ध कार गुना-शिवपुरी इलाके में खड़ी है। घेराबंदी कर कार को पकड़ा गया, जिसमें दो लोग बैठे थे। पूछताछ में उनकी पहचान मनपाल पुत्र असरफी लाल राजपूत (28), निवासी भूतेश्वर मोहल्ला, कासगंज (यूपी) और राहुल उर्फ लल्लू पुत्र तुलसीराम राजपूत (28), निवासी ग्राम बिलावाली, कासगंज (यूपी) के रूप में हुई।
तलाशी में मनपाल से 50 हजार रुपए और राहुल से 1 लाख 55 हजार रुपए बरामद हुए। दोनों ने एटीएम काटकर चोरी की वारदात कबूल की और बताया कि इसमें उनका तीसरा साथी शहजाद पुत्र ईसब मेवाती, निवासी ग्राम मजीद, थाना ताउडू, जिला नूह (हरियाणा) भी शामिल था।
आरोपियों ने बताया कि एटीएम मशीन काटते समय 500 रुपए की एक गड्डी और 200 रुपए की दो गड्डियां (कुल 90 हजार रुपए) जल गईं। बाकी 7 लाख 9 हजार 400 रुपए तीनों ने बांटे- मनपाल को 1 लाख, राहुल को 1.55 लाख और शहजाद को 3 लाख 59 हजार 400 रुपए मिले। जले नोट नदी में फेंक दिए गए। पुलिस ने कुल 4 लाख 40 हजार रुपए का माल जब्त किया है।
गिरफ्त में आए मनपाल और राहुल पर यूपी और एमपी के कई जिलों में गंभीर अपराध दर्ज हैं, जिनमें हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट, चोरी और एटीएम लूट के मामले शामिल हैं। तीसरा आरोपी शहजाद मेवाती पर भी यूपी, एमपी और हरियाणा में एटीएम चोरी और अन्य गंभीर मामलों में केस दर्ज हैं।
कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक सीपीएस चौहान, उपनिरीक्षक कुशल पाल, उपनिरीक्षक रूहिल शर्मा, प्रधान आरक्षक उमेश शर्मा, प्रधान आरक्षक दीपक तोमर, आरक्षक जितेंद्र वर्मा, आरक्षक आदित्य सिंह कौरब, आरक्षक मनोज रघुवंशी, आरक्षक विनय धाकड़, आरक्षक दीपेश, आरक्षक शिव रघुवंशी और आरक्षक नीरज रघुवंशी शामिल रहे।