vikrant gupta
8 Oct 2025
गुना। शहर की राधा कॉलोनी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां दिनदहाड़े एक बदमाश ने 9 साल के मासूम छात्र को निशाना बनाकर उसके कान से सोने की बाली लूट ली। वारदात इतनी चालाकी से की गई कि बच्चा कुछ समझ ही नहीं पाया। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है, लेकिन पुलिस की सुस्ती से स्थानीय लोगों में नाराजगी है।
जानकारी के अनुसार, पीड़ित बालक देव रजक अपने दोस्त के घर से कॉपी लेने गया था। लौटते समय स्कूल के सामने अचानक एक युवक उसके पास आया और बोला कि उसके कान में कीड़ा है। पहले तो देव ने मना किया, लेकिन युवक ने पकड़कर कान में कीड़ा निकालने का झांसा दिया और अचानक सोने की बाली झटककर फरार हो गया। बाली छिनते ही देव का कान लहूलुहान हो गया और वह दर्द से चिल्लाने लगा।
ये भी पढ़ें: अनिल अंबानी के ठिकानों पर CBI की छापेमारी, बैंक फ्रॉड केस में कार्रवाई तेज, कुछ दिन पहले ED ने भी की थी रेड
घटना स्कूल के सामने हुई, जहां कई लोग मौजूद थे, लेकिन किसी ने हस्तक्षेप नहीं किया। देव का कहना है कि उसके साथ एक और बच्चा भी था, मगर वारदात इतनी तेजी से हुई कि कोई रोक नहीं सका। परिजनों ने बताया कि घटना सीसीटीवी कैमरे में साफ तौर पर रिकॉर्ड हुई है। पुलिस ने फुटेज कब्जे में ले लिए हैं, लेकिन अब तक न तो एफआईआर दर्ज की गई और न ही आरोपी को पकड़ा गया।
पीड़ित के पिता उम्मेद सिंह रजक ने आरोप लगाया कि पुलिस लापरवाही बरत रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि स्कूल के सामने इस तरह की वारदात होना क्षेत्र की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करता है। मोहल्ले में दहशत का माहौल है और लोग बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। परिजनों ने आरोपी की जल्द गिरफ्तारी और बच्चे को न्याय दिलाने की मांग की है।