ताजा खबरबॉलीवुडमनोरंजन

‘Gram Chikitsalay’ का ट्रेलर रिलीज, विनय पाठक और अमोल पाराशर की सीरीज में मिलेगा हंसी और नाटक का डोज, जानें कब होगी रिलीज

मई महीने की शुरुआत में दर्शकों के लिए एक नई वेब सीरीज लेकर आ रहा है प्राइम वीडियो। सीरीज का नाम है ‘ग्राम चिकित्सालय’, जिसमें हंसी, भावनाएं और ग्रामीण जीवन की सच्चाइयों का अनोखा मेल देखने को मिलेगा। इस सीरीज का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है।

अमोल पाराशर और विनय पाठक की दमदार जोड़ी

इस सीरीज में अमोल पाराशर, विनय पाठक और आकांक्षा रंजन कपूर मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। इनके अलावा आनंदेश्वर द्विवेदी, आकाश मखीजा और गरिमा विक्रांत सिंह भी अहम किरदारों में दिखाई देंगे।

क्या है कहानी का अंदाज?

ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे डॉक्टर प्रभात (अमोल पाराशर) गांव भटकंडी में अपनी नई पोस्टिंग के साथ एक नई दुनिया में कदम रखते हैं। उन्हें गांव के लोगों की समस्याएं, दवाओं की कमी और स्थानीय राजनीति का सामना करना पड़ता है। इस दौरान वह न सिर्फ एक डॉक्टर के रूप में खुद को साबित करने की कोशिश करते हैं, बल्कि ग्रामीणों का भरोसा भी जीतना चाहते हैं।

टीवीएफ के बैनर तले बनी है यह सीरीज

‘ग्राम चिकित्सालय’ को टीवीएफ (The Viral Fever) के बैनर तले बनाया गया है। इसे दीपक कुमार मिश्रा ने क्रिएट किया है और डायरेक्शन किया है राहुल पांडेय ने। कहानी को वैभव सुमन और श्रेया श्रीवास्तव ने लिखा है।

कब और कहां देख सकते हैं?

इस मजेदार और दिल को छूने वाली सीरीज को आप 9 मई 2025 से प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button