Mithilesh Yadav
18 Sep 2025
Hemant Nagle
18 Sep 2025
Hemant Nagle
18 Sep 2025
Mithilesh Yadav
18 Sep 2025
भोपाल। इंदौर और भोपाल शहर में मेट्रो संचालन की तैयारी अंतिम चरण पर है। इंदौर में प्राथमिक कॉरिडोर (6 किमी) में मेट्रो में जनवरी में शहर के लोग सफर कर सकेंगे। इसके संचालन के लिए कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी और रिसर्च डिजाइन एंड स्टैंडर्ड आर्गनाइजेशन लखनऊ (आरडीएसओ) की टीम एक बार फिर अगले सप्ताह निरीक्षण कर सकती है। भोपाल में मेट्रो संचालन में करीब 6 से 7 माह का वक्त और लगेगा।
मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड भोपाल और इंदौर में मेट्रो का ट्रायल रन एक साल पहले कर चुका है। अब डिपो, स्टेशन सहित अन्य व्यवस्थाओं पर काम हो रहा है। कुछ डिपो के काम पूरे हो गए हैं। भोपाल में रेलवे ओवर ब्रिज का भी काम हो गया है। अब सुभाष नगर से एम्स तक ट्रेन का संचालन इस साल जुलाई से शुरू होने की संभावना है।
भोपाल और इंदौर में अभी प्राथमिक कॉरिडोर के लिए जितने रूट बनाए गए हैं, उसमें सबसे बड़ा स्टेशन इंदौर के गांधी नगर का है। यहां तीन प्लेटफॉर्म बनाए जाएंगे। अभी जितने स्टेशन बनाए गए हैं । उसमें 140 मीटर लंबे हैं और 21 मीटर चौड़े हैं। लेकिन इंदौर के गांधी नगर की लंबाई 140 मीटर और चौड़ाई करीब 40 मीटर है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इंदौर में शुरुआत में तीन डिब्बों की मेट्रो ट्रेन चलाई जाएगी। यात्रियों की संख्या बढ़ने पर मेट्रो में तीन अतिरिक्त डिब्बे जोड़ दिए जाएंगे।
पूरे 61 किमी के ट्रैक पर दिसंबर 2027 तक दौड़ेगी मेट्रो: भोपाल और इंदौर के पूरे 61 किमी की ट्रैक पर दिसम्बर 2027 तक मेट्रो दौड़ेगी। मध्यप्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने इसके लिए रूट चार्ट भी तैयार कर लिया है। भोपाल में सभी रूटों पर मेट्रो इंदौर से पहले (नवम्बर में) दौड़ना शुरू होना था लेकिन रेलवे ओवरब्रिज के चलते यह काम 6 माह पिछड़ गया।
इंदौर में मेट्रो का काम तेजी से चल रहा है, जनवरी से एक रूट पर इसके संचालन की तैयारी है। जबकि भोपाल में जुलाई तक का समय लग सकता है। इसके अलावा सभी रूटों पर मेट्रो रेल का संचालन वर्ष 2027 तक तय किया गया है। अन्य रूटों के लिए फिजिबिलिटी सर्वे का काम शुरू हो गया है। -एस कृष्णा चैतन्य, एमडी, मप्र मेट्रो रेल कारपोरेशन लिमिटेड