
देश-विदेश में सोने की कीमतें रिकॉर्ड पार कर रही है। हर दिन गोल्ड के दामों में बदलाव देखने मिल रहा है। इसी बीच सोने की कीमतों को लेकर एक नई भविष्यवाणी सामने आई है, जो आम लोगों के लिए खुशखबरी हो सकती है। यह अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले समय में सोना 93 हजार से सीधा 55 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ सकता है।
अमेरिकी एनालिसिस ने किया गिरावट का दावा
एक अमेरिकी मॉर्निंगस्टार के जानकार जॉन मिल्स ने भविष्यवाणी की है कि आने वाले वर्षों में सोने की कीमतों में 38 फीसदी की बड़ी गिरावट आ सकती है। सोने की अभी की कीमत 3,080 डॉलर से घटकर 1,820 डॉलर तक जा सकती है, जो बहुत बड़ी गिरावट होगी।
90 हजार से गिरकर 55 हजार होगा सोना
भारत के बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत करीब 90,000 रुपए प्रति 10 ग्राम है और ग्लोबल मार्केट में 3,100 डॉलर प्रति औंस से ऊपर है। अगर 40% गिरावट होती है, तो भारत में सोने की कीमत 55,000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक आ सकती है।
अलग-अलग शहरों में ये हैं गोल्ड रेट
24 कैरेट प्रति 1 ग्राम सोने की कीमत मध्यप्रदेश में 9067 रूपये है, तो लखनऊ में 202 रुपये उछलकर 9555 रुपये पर आ गया है। इसके अलावा कानपुर और जयुपर में भी यही दाम है। वहीं, पुणे और कोलकाता में 9540 पर है। वहीं, 22 कैरेट प्रति 1 ग्राम सोना मेरठ और लुधियाना में 9540 रुपये पर है।
ये भी पढ़ें- ट्रम्प का बड़ा फैसला, अब चीन पर लगेगा 145% टैरिफ, चीनी सामान हुआ ढाई गुना महंगा, शेयर बाजार पर भी पड़ेगा असर