अंतर्राष्ट्रीयताजा खबरराष्ट्रीय

G-20 Summit : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन आज आएंगे भारत, सुरक्षा में राफेल-सुखोई तैनात; स्पेन के राष्ट्रपति कोरोना पॉजिटिव

नई दिल्ली। भारत की राजधानी दिल्ली में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन आज शाम पहुंचने वाले हैं। दिल्ली आने के बाद पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। इसके बाद वे 9-10 सितंबर को जी-20 समिट में हिस्सा लेंगे। व्हाइट हाउस के मुताबिक, जो बाइडेन शाम करीब 7 बजे राजधानी दिल्ली आ जाएंगे। वहीं दिल्ली जी-20 में शामिल दुनिया के शक्तिशाली राष्ट्राध्यक्षों का स्वागत करने के लिए तैयार है। जी-20 समिट नई दिल्ली के प्रगति मैदान में बने अत्याधुनिक भारत मंडपम कन्वेंशन सेंटर में होगी।

स्पेन के राष्ट्रपति कोरोना संक्रमित

जी-20 समिट के लिए ज्यादातर नेता 8 सितंबर को दिल्ली पहुंच रहे हैं। इस समिट में 19 देश और एक यूरोपियन यूनियन शामिल होगा। इसके अलावा, 9 और देशों को समिट में गेस्ट के तौर पर बुलाया गया है। इसी बीच स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज कोरोना संक्रमित हो गए। अब वे इस समिट में हिस्सा नहीं लेंगे, उनकी जगह वाइस प्रेसीडेंट नादिया कैल्विनो सांतामारिया और विदेश मंत्री जोस मैनुअल अल्बेरेस शामिल होंगे

G-20 समिट अत्याधुनिक भारत मंडपम कन्वेंशन सेंटर में होगी।

 

त्रिशूल एक्सरसाइज रोकीं, फाइटर जेट‌्स सुरक्षा में तैनात

जानकारी के मुताबिक, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के भारत दौरे के चलते भारतीय वायु सेना ने चीन-पाकिस्तान बॉर्डर पर चल रही त्रिशूल एक्सरसाइज को रोक दिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक्सरसाइज में शामिल राफेल, सुखोई, मिग, मिराज और चिनूक जैसे फाइटर जेट‌्स को जी20 समिट की सुरक्षा में तैनात कर दिया गया है। इसी बीच रक्षा सूत्रों ने कहा कि इस बीच भारतीय वायुसेना जी20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर दिल्ली समेत देशभर के एयर स्पेस पर नजर रखने के लिए अपने फाल्कन अवाक्स एयरक्राफ्ट को ऑपरेट करेगी। साथ ही दिल्ली के आसपास बने एयरपोर्ट हिंडन एयरबेस, अंबाला, सिरसा, भटिंडा डिफेंस एयरबेस को अलर्ट मोड पर रखा गया है।

अमेरिकी कमांडो के घेरे में रहेंगे बाइडेन

राजधानी दिल्ली के आईटीसी मौर्य शेरेटन होटल की प्रत्येक मंजिल पर अमेरिकी राष्ट्रपति की सीक्रेट सर्विस के कमांडो तैनात किए जाएंगे। बाइडेन होटल की 14वीं मंजिल पर दो बेडरूम वाले ग्रैंड प्रेसिडेंशियल सुइट ‘चाणक्य’ में रुकेंगे। बाइडेन को होटल की 14वीं मंजिल पर ले जाने के लिए एक स्पेशल लिफ्ट लगाई जाएगी। जो बाइडेन सीक्रेट सर्विसेज के 300 अमेरिकी कमांडो के घेरे में रहेंगे। इतना ही नहीं इस दौरान सबसे बड़ा काफिला भी बाइडेन का ही होगा, जिसमें 55 से 60 गाड़ियां शामिल होंगी।

जिस होटल में रुकेंगे बाइडेन वहां ठहर चुके ये खास मेहमान

भारत में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के स्वागत में तमाम तैयारियां की गई हैं। हवाई अड्डे से लेकर होटल तक उनका स्वागत अतिथि देवो भव की तर्ज पर करने का इंतजाम है। राष्ट्रपति बाइडेन दिल्ली के आईटीसी मौर्य शेरेटन होटल में ठहरेंगे। इससे पहले ये होटल अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर, बिल क्लिंटन, जॉर्ज डब्ल्यू बुश, बराक ओबामा और डोनाल्ड ट्रंप की मेजबानी कर चुका है।

यूक्रेन को छोड़कर ये देश होंगे शामिल

समिट के लिए नीदरलैंड, सिंगापुर, स्पेन, यूएई, ओमान, बांग्लादेश, मिस्र, मॉरीशस और नाइजीरिया को मेहमानों के तौर पर बुलाया गया है। यूक्रेन को न्योता नहीं भेजा गया है। जबकि, जी-20 में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्किये, यूके और यूएस और ईयू के (27 सदस्य) शामिल है।

अमेरिकी राष्ट्रपति की सुरक्षा के खास इंतजाम

  • अमेरिकी राष्ट्रपति का एयरफोर्स वन प्लेन ही नहीं आता है, उसके साथ 6 बोइंग सी17 विमान आते हैं।
  • काफिले में लिमोजीन गाड़ियां होती हैं। इन गाड़ियों में कम्युनिकेशन इक्विपमेंट होते हैं। साथ ही कई एजेंट और स्टाफ मेंबर होते हैं।
  • सीक्रेट सर्विस और लोकल एजेंसी राष्ट्रपति के काफिले का रूट तय करती है। यह ध्यान रखा जाता है कि इमरजेंसी में कहां निकलना है।
  • यह सुनिश्चित किया जाता है कि राष्ट्रपति जहां ठहरें वहां से अस्पताल से 10 मिनट से ज्यादा दूर ना हों।
  • इतना ही नहीं अमेरिकी सिक्योरिटी एजेंसी का एक एजेंट आसपास के हर अस्पताल के बाहर तैनात रहता है।
  • अमेरिकी राष्ट्रपति के आने की तारीख नजदीक आते ही उनके रूट पर पड़ने वाला हर एक स्टॉप चेक को किया जाता है। जिस होटल में वे ठहरते हैं उसके आसपास से कारें आदि हटवा दी जाती हैं।

मेहमानों के लिए विशेष इंतजाम

  • अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन आईटीसी मौर्या में ठहरेंगे।
    ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक होटल शांगरी ला में रुकेंगे।
  • कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो द ललित होटल में ठहरेंगे।
  • फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का क्लैरिजेस होटल में ठहरने का प्लान है।
  • जापान के प्रधानमंत्री फिमियो किशिदो द ललित होटल में रुकेंगे।
  • ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीज इंपीरियल होटल में रुकने वाले हैं।
  • द. कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक योल का स्टे ओबेरॉय होटल में है।
  • तुर्की के राष्ट्रपति रसीप तैयप एर्दोआन ओबेरॉय होटल में रुकेंगे।
  • चीनी पीएम ली कियांग होटल ताज पैलेस में ठहरेंगे।
  • ब्राजील का प्रतिनिधिमंडल होटल ताज पैलेस में रुकने वाले हैं।
  • बांग्लादेश के प्रतिनिधि ग्रांड हयात होटल में रुकेंगे।
  • इंडोनेशिया के प्रतिनिधि इंपीरियल होटल में ठहरेंगे।
  • ओमान के प्रतिनिधि लोधी होटल में रुकेंगे।

ये भी पढ़ें- अमेरिकी राष्ट्रपति की पत्नी जिल बाइडेन कोविड पॉजिटिव, 2 दिन बाद आने वाली थीं भारत

संबंधित खबरें...

Back to top button