
भोपाल। प्रदेश की राजधानी भोपाल में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने TT नगर स्टेडियम से ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर 2025 की शुरुआत की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह समर कैंप न सिर्फ बच्चों को खेल सिखाएगा, बल्कि उन्हें एक अनुशासित नागरिक बनाने में भी मदद करेगा।
बच्चों को मिलेगा खेलों का प्रशिक्षण
इस शिविर में बच्चों को तरह-तरह के खेल जैसे जिम्नास्टिक, बॉक्सिंग, कबड्डी, फुटबॉल, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, टेबलटेनिस आदि का प्रशिक्षण मिलेगा। साथ ही, बच्चों का शारारिक विकास पर भी ध्यान दिया जाएगा।
खिलाड़ी बनने में मदद करेगा कैंप
मंत्री ने बताया कि इस साल ग्रीष्मकालीन खेल शिविर को नए रूप में आयोजित किया जा रहा है। अब यह सिर्फ खेलों तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि छात्रों को खिलाड़ी बनाने का मंच बनेगा।
योजना से होगा खिलाड़ी को लाभ
मंत्री सारंग ने कहा कि एक्सलेंस खिलाड़ी बनाने के लिए योजना बनाई गई है। पहले चरण में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को शिविर के माध्यम से चुना जाएगा। दूसरे चरण में उन्हें प्रतिभा खोज और खेलो बढ़ो अभियान जैसी योजनाओं से जोड़ा जाएगा। तीसरे चरण में, चुने गए खिलाड़ियों को टॉप खेल अकेडमी में भाग लेने का मौका मिलेगा।
ऑनलाइन कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन
मंत्री ने बताया कि इस शिविर में भाग लेने के लिए बच्चों को 18 मई तक MYMP पोर्टल www.merayuva.mp.gov.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद बच्चों की प्रोफाइल बनाई जाएगी, जिसका उपयोग भविष्य में खेल कार्यक्रमों के लिए किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- शिवपुरी में निर्माणाधीन मॉल की तीसरी मंजिल की छत गिरी, चार मजदूर घायल, पाइप स्लिप होने से हुआ हादसा