Naresh Bhagoria
2 Jan 2026
Garima Vishwakarma
28 Dec 2025
Shivani Gupta
23 Dec 2025
Garima Vishwakarma
21 Dec 2025
नई दिल्ली। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का उपयोग करने वाले भारतीय यूजर्स के लिए बड़ी खबर है। ओपनएआई (OpenAI) ने अपने मिड-लेवल प्रीमियम प्लान ChatGPT Go का सब्सक्रिप्शन भारत में पूरे एक साल के लिए मुफ्त कर दिया है। कल तक 399 प्रति माह (यानी 4788 सालाना) का यह प्लान अब सभी भारतीय यूजर्स के लिए जीरो कॉस्ट पर उपलब्ध होगा। कंपनी ने यह कदम भारत को एक प्रमुख और तेजी से बढ़ते हुए बाजार के रूप में देखते हुए उठाया है।
बता दें कि, 4 नवंबर (यानी आज) से यह ChatGPT Go का प्लान पुरी तरह मुफ्त हो गया है। मुफ्त प्लान की तुलना में ChatGPT Go कई सुविधाएं प्रदान करता है, जैसे- एडवांस्ड GPT-5 मॉडल यूजर्स को सबसे एडवांस्ड एआई मॉडल तक एक्सेस मिलेगा, जिससे बेहतर और तेज प्रतिक्रियाएं मिलेंगी। इसमें 10 गुना ज्यादा मैसेज भेजने की लिमिट, ज्यादा इमेज/फाइल अपलोड करने और इमेज बनाने की सुविधा मिलती है।
वहीं, बेहतर मेमोरी AI आपकी पिछली बातचीत को लंबे समय तक याद रखेगा, जिससे चैट और भी ज्यादा पर्सनल और प्रासंगिक (personalised) हो जाएगी। डेटा एनालिसिस यूजर्स बड़ी फाइलें अपलोड करके एडवांस्ड डेटा विश्लेषण (analysis) भी कर सकते हैं।
ChatGPT Go सब्सक्रिप्शन को क्लेम करने के लिए भारतीय यूजर्स को सबसे पहले ChatGPT की वेबसाइट या ऐप पर लॉगिन करना होगा। लॉगिन के बाद यूजर को अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर टैप करके Upgrade your plan या Settings में जाकर Subscription विकल्प चुनना होगा। वहां उन्हें ChatGPT Go का विकल्प चुनना है। जिसके बाद पेमेंट स्क्रीन पर उन्हें इसकी कीमत 399/माह की जगह 0/12 महीने दिखाई देगी। इसके बाद Upgrade to Go पर क्लिक करना होगा। इसके बाद मोबाइल नंबर OTP से वेरीफाई करना होगा और अंत में कार्ड या UPI की जानकारी भरनी होगी (ध्यान दें, इस प्रक्रिया में कोई शुल्क नहीं काटा जाएगा)। एक बार यह प्रक्रिया पूरी हो जाने पर, ChatGPT Go प्लान अगले एक साल के लिए मुफ्त में एक्टिवेट हो जाएगा। जो यूजर्स पहले से ही Go प्लान के सब्सक्राइबर हैं। उन्हें भी भुगतान की गई राशि का रिफंड या क्रेडिट मिलेगा।
OpenAI ने ChatGPT Plus को भारत में फ्री करने का कदम उपयोगकर्ताओं को अधिक एंगेज करने और AI को मेट्रो शहरों से बाहर पहुंचाने के लिए उठाया है। यह कंपनी के इंडिया-फर्स्ट दृष्टिकोण और इंडिया AI मिशन के अनुरूप है। यह घोषणा गूगल और पर्प्लेक्सिटी के फ्री प्रीमियम प्लान के जवाब में भी है। यह ऑफर भारत में AI को लोकतांत्रिक बनाने की दिशा में एक गेम-चेंजर साबित होगा, जिससे छात्रों, व्यवसायों और क्रिएटर्स सभी को लाभ होगा।
