इंदौर। नए साल 2025 के अवसर पर इंदौर के प्रसिद्ध श्री खजराना गणेश मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी है। सुबह से ही हजारों श्रद्धालु भगवान गणेश के दर्शन और आशीर्वाद लेने के लिए मंदिर पहुंच रहे हैं। इस खास मौके पर मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया है। विशेष पूजा-अर्चना के साथ मंदिर के पट श्रद्धालुओं के लिए खोले गए।
नववर्ष पर दर्शन करना बेहद शुभ
खजराना गणेश मंदिर पर श्रद्धालुओं की गहरी आस्था है और नववर्ष पर यहां दर्शन करना बेहद शुभ माना जाता है। लाखों भक्त भगवान श्री गणेश के दर्शन के लिए सुबह से ही कतार में खड़े नजर आए। भक्तों ने नववर्ष की शुरुआत भगवान गणेश के दर्शन और प्रार्थना से की, ताकि उनका पूरा साल मंगलमय हो।
देखें वीडियो...
सुविधा-सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम
खजराना थाना प्रभारी मनोज सेंधव ने बताया कि मंदिर प्रशासन ने भक्तों की सुविधा और सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। दर्शन व्यवस्था को सुव्यवस्थित बनाने के लिए अतिरिक्त कर्मचारियों को तैनात किया गया है। इसके अलावा, मंदिर परिसर और आसपास सुरक्षा बनाए रखने के लिए खजराना पुलिस थाना पूरी तरह सतर्क है।
विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन
मंदिर के पुजारी विनीत भट्ट ने बताया कि नववर्ष के मौके पर विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया, जिसमें भगवान गणेश को विशेष भोग अर्पित किया गया और भक्तों के लिए मंगल कामनाएं की गईं।
श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र है खजराना
खजराना गणेश मंदिर सिर्फ इंदौर के नहीं, बल्कि पूरे मध्य प्रदेश के श्रद्धालुओं के लिए आस्था का प्रमुख केंद्र है। नववर्ष के दिन यहां दर्शन करने का महत्व और भी बढ़ जाता है। भक्तों की भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने दर्शन के समय को बढ़ाया है ताकि सभी को आसानी से भगवान के दर्शन का अवसर मिल सके।