नई दिल्ली। देश के कई हिस्सों में शुक्रवार को मौसम ने कहर बरपाया। जम्मू-कश्मीर के रामबन में बादल फटने की घटना के बाद जम्मू-श्रीनगर हाईवे (NH-44) को दोनों तरफ से बंद कर दिया गया है। वहीं गुरुवार रात दिल्ली-NCR, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ में आंधी-बारिश और पेड़ गिरने की घटनाओं में कुल 10 लोगों की जान चली गई। भारतीय मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में और खराब मौसम की चेतावनी जारी की है, खासकर उत्तर भारत और पूर्वोत्तर राज्यों के लिए।
रामबन में बादल फटा
शुक्रवार सुबह जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में बादल फटने से मडस्लाइडिंग हो गया। इसके चलते जम्मू-श्रीनगर हाईवे (NH-44) को दोनों दिशाओं से बंद कर दिया गया है। प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर ट्रैफिक अपडेट देखकर ही यात्रा शुरू करें।
दिल्ली-NCR, यूपी और छत्तीसगढ़ में 10 लोगों की मौत
गुरुवार रात आए तेज तूफान और बारिश से दिल्ली-NCR, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भारी नुकसान हुआ। बिजली गिरने और पेड़ों के गिरने की घटनाओं में दिल्ली और यूपी में 4-4 और छत्तीसगढ़ में 2 लोगों की मौत हुई।
दिल्ली एयरपोर्ट पर 200 फ्लाइट्स लेट
तूफान और भारी बारिश के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर 200 से अधिक उड़ानें देर से रवाना हुईं, वहीं 3 फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया। इनमें से 2 फ्लाइट्स को जयपुर और एक को अहमदाबाद भेजा गया। हालांकि, दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) का कहना है कि फ्लाइट ऑपरेशन अब सामान्य हो चुका है। सामान्य दिनों में दिल्ली एयरपोर्ट से लगभग 1,300 उड़ानों की आवाजाही होती है।
राजस्थान, मध्यप्रदेश और पूर्वोत्तर राज्यों में अलर्ट
मौसम विभाग ने शुक्रवार को राजस्थान के 30 जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है। गुरुवार को जयपुर, जैसलमेर, पाली और भीलवाड़ा में तेज हवाओं के साथ बारिश और ओले गिरे। वहीं शुक्रवार को मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, ओडिशा और पूर्वोत्तर राज्यों (नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा) में ओले गिरने की संभावना जताई गई है। इसके अलावा हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पंजाब में धूलभरी आंधी की चेतावनी दी गई है।
इस बीच पश्चिम बंगाल के पहाड़ी क्षेत्र संदकफू में ताजा बर्फबारी हुई है।
ये भी पढ़ें- सीहोर : महिला पॉलिटेक्निक हॉस्टल में छात्रा ने लगाई फांसी, कॉलेज प्रबंधन ने लगाया प्रेम प्रसंग का आरोप, परिजनों ने कहा- बदनाम करने की साजिश