भोपालमध्य प्रदेश

MP News : प्रीतम लोधी का वनवास खत्म, BJP में हुई वापसी; ब्राह्मणों को लेकर दिया था विवादित बयान

भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले पार्टी से निष्कासित प्रीतम लोधी की बीजेपी में वापसी हो गई। प्रीतम लोधी ने रविवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ली है।

साथ ही कांग्रेस नेत्री व राजगढ़ से पूर्व लोकसभा प्रत्याशी मोना सुस्तानी, बसपा की वरिष्ठ नेत्री व रैगांव से पूर्व विधायक उषा चौधरी ने भी भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

पार्टी से 6 साल के लिए किया था निष्कासित

प्रीतम लोधी को ब्राह्मणों और कथावाचकों के खिलाफ विवादित बयान देने पर अगस्त 2022 में पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया था। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में उनका वनवास खत्म हो गया और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा लोधी मंच पर लेकर पहुंचे थे।

क्या है पूरा मामला ?

दरअसल, 17 अगस्त 2022 को शिवपुरी जिले के बदरवास के ग्राम खरैह में वीरांगना रानी अवंति बाई लोधी की जयंती पर आयोजित समारोह में प्रीतम लोधी ने ब्राह्मणों और कथावाचकों को लेकर विवादित बयान दिया था। इससे ब्राह्मण नाराज हो गए थे। मध्य प्रदेश में ब्राह्मणों को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले बीजेपी नेता प्रीतम लोधी को पार्टी को पार्टी की सदस्यता से निष्कासित करना पड़ रहा था। लोधी के माफी मांगने के बावजूद पार्टी ने उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की थी।

ये भी पढ़ें: दिग्विजय खेमे की मोना सुस्तानी और बसपा नेता उषा चौधरी ने जॉइन की BJP; प्रीतम लोधी की हुई वापसी

वापसी के कई दिनों से चल रहे थे प्रयास

बता दें कि भाजपा नेता उमा भारती के समर्थक प्रीतम लोधी को पार्टी में वापस लाने के प्रयास कई दिनों से चल रहे थे। ग्वालियर के प्रवास के समय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी उनकी भेंट हुई थी। इतना ही नहीं इसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि तीन मार्च 2023 को शिवपुरी जिले के पिछोर में आयोजित कार्यक्रम में वे भाजपा की सदस्यता ले सकते हैं। इसके बाद लोधी 6 मार्च को सीएम शिवराज के साथ भोपाल के स्मार्ट सिटी पार्क में भी दिखाई दिए और उन्होंने पौधा भी लगाया था।

ये भी पढ़ें: ब्राह्मणों पर टिप्पणी पड़ी भारी : प्रीतम लोधी को BJP से किया निष्कासित, माफी भी नहीं आई काम

संबंधित खबरें...

Back to top button