ताजा खबरबॉलीवुडमनोरंजन

डायरेक्टर फराह खान की मां का निधन, कई दिनों से थीं बीमार, दो हफ्ते पहले मनाया था 79वां जन्मदिन

बॉलीवुड डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान (Farah Khan) और साजिद खान (Sajid Khan) पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उनकी मां मेनका ईरानी का शुक्रवार (26 जुलाई) को मुंबई में निधन हो गया। वह 79 साल की थीं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह कई दिनों से बीमार चल रही थीं। हाल ही में ‘मैं हूं ना’ डायरेक्टर ने अपनी मां का जन्मदिन मनाया और उनके साथ तस्वीरें शेयर कीं। अब इस खबर के बाद इंडस्ट्री में दुख का माहौल है।

दो हफ्ते में पहले मनाया था 79वां जन्मदिन

फराह खान ने दो हफ्ते पहले मां मेनका ईरानी का 79वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया था। उन्होंने दो फोटोज शेयर कर इमोशनल कैप्शन लिखा था। पोस्ट में लिखा- बीता महीना इस बात का सबूत है कि मैं अपनी मम्मी मेनका से कितना प्यार करती हूं। वो हमेशा स्ट्रॉन्गेस्ट, ब्रेवेस्ट रही हैं और मैंने आजतक उन्हें इस तरह नहीं देखा है। साथ ही फराह ने खुलासा किया था कि उनकी मां की कई सर्जरी हुई थीं।

फराह ने अपनी पोस्ट में लिखा था- हम सभी अपनी मांओं को हल्के में लेते हैं… खासकर मैं! कई बार सर्जरी के बाद भी सेंस ऑफ ह्यूमर बरकरार है। जन्मदिन मुबारक हो मां! आज घर वापस आने का अच्छा दिन है। मैं आपके फिर से मुझसे लड़ने के लिए मजबूत होने का इंतजार नहीं कर सकती। मैं आपसे प्यार करती हूं।

संबंधित खबरें...

Back to top button