इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर में नकली पत्रकार गिरफ्तार, कारोबारी को कर रहे थे ब्लैकमेल, पहले बताया खुद को खाद्य विभाग का अधिकारी, शक होने पर बताने लगे पत्रकार

इंदौर। शहर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र के अहीर खेड़ी में ब्लैकमेलिंग के लिए पहुंचे कुछ पत्रकारों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया है। पत्रकार अपने आप को खाद्य विभाग का अधिकारी बता रहे थे और मिल मालिक से कह रहे थे कि तुम मसाले में भूसा मिल रहे हो। इसकी मसाला कारोबारी ने पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने दो पत्रकारों सुरेश शर्मा निवासी गांधीनगर, प्रमोद त्रिभान निवासी रिवेन्यू नगर को गिरफ्तार किया है। वहीं अन्य दो साथी हेमंत राठौड़, दिनेश चौहान अभी फरार बताए जा रहे हैं। पहले भी यह किसी व्यापारी से 7500 हजार रुपए ऐठने के जुर्म में गिरफ्तार हो चुके हैं। आरोपियों से पुलिस ने पूछताछ की तो सभी नकली निकले। नकली पत्रकार बनकर इससे पहले कितनी बार ठगी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। पुलिस इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।

नकली पत्रकारों ने कहा- मसाले में भूसा मिल रहा कारोबारी

एडिशनल डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा के अनुसार, शनिवार को द्वारकापुरी थाना क्षेत्र के एक मसाला कारोबारी ने थाने पर सूचना दी कि कुछ व्यक्ति अपने आप को पत्रकार बातकर उनसे रुपए की मांग कर रहे हैं। नकली पत्रकारों का कहना था कि मसाला कारोबारी मसाले में भूसा मिल रहा। वहीं मसाला कारोबारी से बातचीत करते हुए उन्होंने अपने आप को खाद्य विभाग का अधिकारी भी बता डाला, जहां शंका होने के बाद व्यापारी द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। इस पर दो नकली पत्रकारों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और उनके अन्य साथियों की पुलिस तलाश कर रही है।

कई बड़े प्रतिष्ठित चैनलों के ले रहे थे नाम

पकड़े गए नकली पत्रकार कई प्रतिष्ठित चैनलों के नाम ले रहे थे और उसी का हवाला देकर वह व्यापारी को धमका रहे थे। उन्होंने कई अलग-अलग प्रतिष्ठित चैनलों के नाम बताएं जहां पर शक होने के बाद द्वारकापुरी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है। वहीं फरार दो अन्य नकली पत्रकारों की पुलिस तलाश कर रही है और उनके खिलाफ भी ठोस कार्रवाई की बात कह रही है।

(इनपुट – हेमंत नागले)

ये भी पढ़ें- Indore : पत्थरबाजी करने वाले आरोपियों को अर्धनग्न कर निकाला जुलूस, इलाके के पत्थर भी उठाए, देखें VIDEO

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button