गैजेटटेक और ऑटोमोबाइल्स

WhatsApp पर बदलने वाला है बहुत कुछ, कॉलिंग से लेकर फाइल ट्रांसफर तक मिलेंगे कई नए फीचर

WhatsApp ने Communities फीचर लॉन्च कर दिया गया है। WhatsApp का कम्युनिटी फीचर उसके ग्रुप फीचर का ही विस्तार है। इस फीचर को खासतौर पर स्कूल, धार्मिक ग्रुप और बिजनेस के लिए लाया गया है। WhatsApp Communities के साथ लोगों को कई टूल भी मिलेंगे। साथ ही ग्रुप्स के लिए नए फीचर भी आए हैं। आइए जानते हैं कि आखिर क्या है व्हाट्सएप का कम्युनिटी फीचर और इसके फायदे क्या-क्या हैं?

WhatsApp का कम्युनिटी फीचर

स्कूल और ऑफिस आदि के काम के लिए अलग-अलग कई ग्रुप बनाए जाते हैं। अब ऐप के इस नए फीचर के जरिए इन अलग-अलग ग्रुप्स को एक कम्युनिटी में लाया जा सकेगा।

कम्युनिटी फीचर का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप 10 ग्रुप को मिलाकर एक कम्युनिटी बना सकेंगे और उसके बाद एक कम्युनिटी के जरिए आप सभी (10) ग्रुप में किसी मैसेज को एक साथ भेज सकेंगे। सभी कम्युनिटी का एक डिस्क्रिप्शन होगा जिसे सभी यूजर्स देख सकेंगे।

WhatsApp कम्युनिटी फीचर के फायदे

  • WhatsApp ग्रुप की तरह कम्युनिटी का भी एक एडमिन होगा जो कि यह तय करेगा कि किस ग्रुप में कौन मैसेज करेगा और कौन नहीं।
  • इसका सबसे बड़ा फायदा यह भी है कि कम्युनिटी में जुड़ा सदस्य कम्युनिटी के ग्रुप के मेंबर का फोन नंबर नहीं देख सकेगा, हालांकि एडमिन के पास यह अधिकार होगा। ग्रुप एडमिन के पास कम्युनिटी का पूरा कंट्रोल होगा।
  • इसके अलावा यदि कोई मेंबर कम्युनिटी को छोड़ता है तो वह उस कम्युनिटी के साथ लिंक अन्य ग्रुप को भी नहीं देख पाएगा।
  • कम्युनिटी फीचर का मकसद कई तरह के ग्रुप को एक साथ लाने का है। आमतौर पर एक यूजर्स के पास कम-से-कम पांच ग्रुप होते हैं।
  • कम्युनिटी फीचर के आने के बाद इन ग्रुप्स को एक साथ मैनेज करने में आसानी होगी। कम्युनिटी फीचर एक तरह से ब्रॉडकास्ट जैसा ही होगा। मैसेज और ग्रुप की तरह ही कम्युनिटी भी पूरी तरह से एंड-टू-एंड एंक्रिप्टेड होगा।

Meta के CEO का पोस्ट

Meta के CEO Mark Zukerburg ने अपने Facebook अकाउंट से पोस्ट कर बताया है कि इस नए Communities Feature की टेस्टिंग शुरू हो गई है। उन्होंने कहा कि लोगों के सभी चैट ग्रुप को मैनेज करना और जानकारी ढूंढने को बहुत आसान बनाने के लिए WhatsApp Community बनाया गया है। साथ ही बताया कि, WhatsApp पर ग्रुप्स के लिए नए फीचर्स भी ऐड हो रहे हैं। यह सभी फीचर्स आने वाले दिनों में रोलआउट किए जाएंगे। आइए जानते हैं यूजर्स को ग्रुप चैट में कौन-कौन से नए फीचर्स मिलने वाले हैं।

ये भी पढ़ें- काम की बात! क्या आपका Phone भी हो जाता है गर्म? जानें कैसे अपने फोन को ओवर हीटिंग से बचाएं

ग्रुप्स के लिए आए यह नए 4 फीचर

रिएक्शन
WhatsApp ग्रुप्स के लिए इमोजी रिएक्शन फीचर को ऐड किया गया है ताकि लोग किसी भी मैसेज पर रिप्लाई दिए बिना रिएक्ट रख सकें।

Admin Delete
ग्रुप एडमिन को अब पहले से ज्यादा कंट्रोल मिलेगा. इसकी बदौलत एडमिन किसी प्रॉब्लमैटिक मैसेज को सभी चैट्स से डिलीट कर सकते है।

फाइल शेयरिंग
वॉट्सऐप पर अभी तक 25MB तक की ही फाइल शेयर हो पाती थी, जिसे अब बढ़ाकर 2GB तक कर दिया जाएगा। यानी यूजर्स अब 2GB तक की फाइल शेयर कर सकेंगे।

वॉयस कॉल्स
व्हाट्सऐप ने पहले ग्रुप कॉल को 4 से बढ़ाकर 8 सदस्यों तक कर दिया था। अब कंपनी ने एक बार में 32 सदस्यों तक वॉयस कॉलिंग की सुविधा देने की शुरुआत कर दी है। इतना ही नहीं यूजर्स को नया डिजाइन और इंटरफेस भी मिलेगा, जिसकी वजह से आपका एक्सपीरियंस बेहतर होगा। Communities का फीचर WhatsApp पर इस साल के अंत तक आएगा।

ये भी पढ़ें- भारत ने 22 YouTube चैनलों को बैन किया, 4 पाकिस्तान के भी शामिल

संबंधित खबरें...

Back to top button