जबलपुरमध्य प्रदेश

EOW का रीवा में टाइम कीपर के घर पर छापा, आय से अधिक संपत्ति की शिकायत

जबलपुर। आय से अधिक संपत्ति की शिकायत पर ईओडब्ल्यू की टीम ने दबिश दी। आज सुबह रीवा जिले के मऊगंज तहसील क्षेत्र के माडा गांव में ईओडब्ल्यू की टीम ने पीडब्ल्यूडी के टाइम कीपर पन्नालाल शुक्ला के घर पर छापा मारकर कार्रवाई शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें: सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर जनता के लिए खुलेगा स्मारक, अंग्रेजों ने नेताजी को दो बार किया था कैद, बैरक में आज भी हैं उनकी यादें

ईओडब्ल्यू की टीम कर रही कार्रवाई

ईओडब्ल्यू एसपी वीरेंद्र जैन ने बताया कि उक्त टाइम कीपर घर पर रविवार की सुबह कार्रवाई की गई है। कार्रवाई में निरीक्षक मोहित सक्सेना निरीक्षक प्रवीण चतुर्वेदी सहित 25 सदस्यीय टीम मौके पर मौजूद है। समाचार लिखे जाने तक कार्रवाई जारी है।

ये भी पढ़ें: CM शिवराज आज सुभाष नगर ROB का लोकार्पण करेंगे, ‘नेताजी’ की प्रतिमा का होगा अनावरण

संपत्ति का किया जा रहा लेखा-जोखा

एसपी वीरेंद्र जैन ने बताया कि लगातार शिकायत मिल रही थी कि उसने आय से अधिक संपत्ति अर्जित की है। जिसका भौतिक सत्यापन कराए जाने के बाद उक्त कार्रवाई की गई है। पूरी संपत्ति का लेखा-जोखा होने के बाद यह बताया जा सकेगा कि आखिर उक्त टाइम कीपर पन्नालाल शुक्ला के पास कुल कितनी संपत्ति है।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button