ताजा खबरराष्ट्रीय

मणिपुर में हिंसा के बाद बैंक में 20 लाख की लूट, हथियारबंद बदमाशों ने दिनदहाड़े घटना को दिया अंजाम

इंफाल। मणिपुर में जारी हिंसा के बाद चुराचांदपुर जिले में गुरुवार को एक बैंक में लूट का मामला सामने आया है। अज्ञात हथियारबंद बदमाशों ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) की शाखा में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है। बैंक में अपराधियों ने करीब 20 लाख रुपयों की लूट की है। ये घटना गुरुवार दोपहर 2 बजे की है। बैंक को बंद कर दिया गया और आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

नकाब-हेलमेट पहने बदमाश कांगवई की ओर भागे

हथियारबंद अपराधियों ने तुईबोंग इलाके में एसबीआई की सालबुंग शाखा में घुसकर लूटपाट की है। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी से पता चलता है कि चार हथियारबंद लोगों ने लगभग 20 लाख रुपए नकद लूट लिए, जिनकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि जांच चल रही है।

वहीं प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि डकैती के बाद, नकाब और हेलमेट पहने हुए हथियारबंद लोग कांगवई की ओर भाग गए। अधिकारियों ने बताया कि अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए उनकी तलाश की जा रही है।

पहले भी बैंक में हो चुकी लूट

इससे पहले चुराचांदपुर में एसबीआई की एक ब्रांच से 4 सितंबर 2020 को दिनदहाड़े लगभग 1.15 करोड़ रुपए की लूट हुई थी। इसके अलावा चुराचांदपुर में ही टेडिम रोड और थांगजम रोड के जंक्शन पर स्थित एक्सिस बैंक की एक ब्रांच में 10 जुलाई, 2023 को लूट हुई थी। बता दें कि मणिपुर में मई 2023 से जारी हिंसा के बाद से लूट की ये चौथी घटना है।

ये भी पढ़ें- गुजरात : पार्सल से भेजे गए इलेक्ट्रॉनिक उपकरण में धमाका; बाप-बेटी की मौत, 4 घायल

संबंधित खबरें...

Back to top button