जबलपुरमध्य प्रदेश

नरसिंहपुर में ईओडब्ल्यू की कार्रवाई: बीआरसी हरिओम पाठक को 15 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा

नरसिंहपुर में EOW ने आज एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। बता दें कि अटल अंजुमन स्कूल में शुक्रवार को निरीक्षण करने आए शिक्षा विभाग के बीआरसी हरिओम पाठक को EOW की टीम ने 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा। मौके पर बीआरसी पाठक घूस के पैसे फेंककर भागा, जिसे समझाइश देकर बिठाया और कार्रवाई की।

ये भी पढ़ें: रीवा में लोकायुक्त की कार्रवाई: स्टेनो 12 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया, स्लॉट बुकिंग में फंसे 1.20 लाख के एवज में मांगी थी घूस 

EOW से की थी BRC की शिकायत

जानकारी देते हुए ईओडब्ल्यू डीएसपी मंजीत सिंह ने बताया कि कंदेली जिला नरसिंहपुर में अटल अंजुमन स्कूल की नवीन मान्यता के लिए मोहम्मद हुसैन पठान ने बीआरसी कार्यालय में आवेदन दिया था। आवदेन पर बीआरसी हरिओम पाठक ने 25 हजार रुपए रिश्वत की मांग की। जिसकी आवेदक हरिओम शर्मा ने ईओडब्ल्यू एसपी देवेन्द्रसिंह राजपूत से शिकायत की।

ये भी पढ़ें: रीवा में लोकायुक्त की कार्रवाई: गोविंदगढ़ थाना प्रभारी समेत 2 पुलिसकर्मी को 6 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा

EOW की टीम ने घूस लेते धरा

आवेदन मोहम्मद हुसैन ने बीआरसी हरिओम पाठक से संपर्क किया और आज हरिओम पाठक निरीक्षण करने के बहाने कंदेली स्थित अटल अंजुमन स्कूल बुलाया गया। स्कूल में मोहम्मद हुसैन ने बीआरसी हरिओम पाठक को घूस के 15 हजार रुपए दिए तभी ईओडब्ल्यू टीम के डीएसपी मंजीतसिंह, निरीक्षण मुकेश खम्परिया, लक्ष्मी यादव, स्वर्णजीतसिंह धामी, प्रेरणा पांडेय, शशिकला मस्कोले, एसआई कीर्ति शुक्ला, विशाखा तिवारी ने दबिश देकर बीआरसी हरिओम पाठक को रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

पहले 10 हजार ले चुका था

बता दें कि EOW की टीम के हत्थे चढ़ते ही बीआरसी पाठक ने रिश्वत की पैसे फेंककर और दौड़ लगा दी। बीआरसी हरिओम पाठक को पकड़कर समझाइश देकर बिठाया गया। बताया गया है कि बीआरसी हरिओम पाठक रिश्वत की पहली किस्त के रूप में 10 हजार रुपए पहले ले चुका था। इसके बाद 15 हजार रुपए के लिए आवेदक पर लगातार दबाव बना रहा था।

ये भी पढ़ें: मंडला में ईओडब्ल्यू की कार्रवाई: श्रम अधिकारी को 50 हजार की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

संबंधित खबरें...

Back to top button