राष्ट्रीय

Har Ghar Jal Utsav: पीएम मोदी बोले- सरकार नहीं… देश बनाने के लिए करनी पड़ती है कड़ी मेहनत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोवा में जल जीवन मिशन के तहत हो रहे ‘हर घर जल उत्सव’ को संबोधित किया। उन्होंने सबसे पहले देशवासियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की बधाई दी। पीएम ने कहा कि, आज देश के 10 करोड़ ग्रामीण परिवारों को पाइप के जरिए स्वच्छ पानी की सुविधा से जोड़ा जा चुका है। उन्होंने कहा कि, अमृत काल में भारत जिन विशाल लक्ष्यों पर काम कर रहा है, उससे जुड़े तीन अहम पड़ाव हमने आज पार किए हैं।

देश बनाने में लगती है कड़ी मेहनत

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि, देश ने विशेषकर गोवा ने आज एक उपलब्धि हासिल की है। आज गोवा देश का पहला राज्य बना है, जिसे हर घर जल सर्टिफाई किया गया है।’ सरकार बनाने के लिए उतनी मेहनत नहीं करनी पड़ती, लेकिन देश बनाने के लिए कड़ी मेहनत करनी होती है। हम सभी ने देश बनाने का रास्ता चुना है, इसलिए देश की वर्तमान और भविष्य की चुनौतियों का लगातार समाधान कर रहे हैं।

एक लाख से ज्यादा गांव हुए ODF प्लस

प्रधानमंत्री ने कहा, हमने संकल्प लिया था कि गांवों को ODF प्लस बनाएंगे। इसको लेकर भी देश ने अहम माइलस्टोन हासिल किया है। अब देश के अलग-अलग राज्यों के एक लाख से ज्यादा गांव ODF प्लस हो चुके हैं।

ये भी पढ़ें- मनीष सिसोदिया के घर पहुंची CBI टीम, दिल्ली के डिप्टी सीएम बोले- स्वागत है… हम कट्टर ईमानदार हैं

मिशन के सफल बनाने के चार मजबूत स्तंभ

पीएम ने अपने संबोधन के दौरान विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि जिन्हें देश की परवाह नहीं होती वह देश के लिए कुछ नहीं करती है। देश बनाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन आज इतना सफल हो पाया है इसकी वजह उसके चार मजबूत स्तंभ हैं।

पहला- जनभागीदारी
दूसरा- साझेदारी, हर स्टेक होल्डर की पार्टनरशिप
तीसरा- राजनीतिक इच्छाशक्ति
चौथा- संसाधनों का पूरा इस्तेमाल

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

 

संबंधित खबरें...

Back to top button