जबलपुरमध्य प्रदेश

रीवा में लोकायुक्त की कार्रवाई: गोविंदगढ़ थाना प्रभारी समेत 2 पुलिसकर्मी को 6 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा

रीवा जिले के गोविंदगढ़ थाना की पुलिस के खिलाफ लोकायुक्त ने आज बड़ी कार्रवाई की है। लोकायुक्त ने रेत वाहनों की एंट्री करने के एवज में थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह परिहार, प्रधान आरक्षक जयप्रकाश सिंह बबुआ एवं आरक्षक राजकुमार को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा।

ये भी पढ़ें: MP के कटनी में बड़ा हादसा : अंडरग्राउंड टनल धंसने से 9 मजदूर दबे, 7 को बचाया गया; रेस्क्यू जारी

डंपर छोड़ने के लिए मांगे थे पैसे

लोकायुक्त एसपी गोपाल सिंह धाकड़ ने टीम के साथ सुबह करीब 11 बजे कार्रवाई की। बताया जा रहा है कि रेत तस्करी में 4 डंपर के बदले गोविंदगढ़ थाना पुलिस 12 हजार रुपए महीना लेती थी, लेकिन अब 15 हजार रुपए महीना मांगने लगी। जब तस्कर द्वारा राशि नहीं बढ़ाई तो पुलिस ने डंपर पकड़ लिए थे। मामले को खत्म करने के लिए पुलिसकर्मी 6 हजार रुपए मांग रहे थे।

लोकायुक्त से की थी शिकायत

लोकायुक्त से मिली जानकारी के तहत मुनीष कुमार पटेल पिता महेंद्र कुमार पटेल निवासी मढ़ा तहसील रामपुर नैकिन जिला सीधी ने लोकायुक्त में शिकायत की थी कि रेत डंपर की एंट्री करने के एवज में गोंविदगढ़ थाना प्रभारी सहित उनका स्टाफ 6 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है। जिस पर एसपी ने डीएसपी प्रवीण सिंह परिहार के नेतृत्व में एक टीम का गठन करके इस कार्रवाई को अंजाम दिया है।

ये भी पढ़ें: भोपाल-रीवा यात्रियों को बड़ी सौगात; रानी-कमलापति साप्ताहिक ट्रेन का उद्घाटन, जबलपुर-नैनपुर पैसेंजर को दिखाई हरी झंडी

संबंधित खबरें...

Back to top button