ताजा खबरमनोरंजन

Panchayat Season 4 : जानें कैसे आगे बढ़ेगी फुलेरा की कहानी, मेकर्स ने किया रिलीज डेट अनाउंस, क्या नया मोड़ लेगी सचिव और रिंकी की लव स्टोरी?

TVF और Amazon Prime की सीरीज पंचायत सीजन 4 जल्द ही रिलीज होने वाली है। मेकर्स ने इसकी ऑफिशियल जानकारी दे दी है। यह सीरीज 2 जुलाई को अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी। अपने ऑफिसियल अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए मेकर्स ने इसकी जानकारी दी। इसकी जानकारी मिलते ही पंचायत के फैंस काफी एक्साइटेड नजर आए। दरअसल, तीसरे सीजन की एंडिंग के बाद लोग अगले सीजन का बेसब्री से वेट कर रहे थे। ऐसे में मेकर्स ने फैंस के इंतजार को खत्म कर दिया है। बता दे कि पंचायत का पहला सीजन 2020 में रिलीज हुआ था। इसके साथ अब इस सीरीज के 5 साल पूरे हो चुके है। 

पंचायत के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है

रिलीज डेट के बाद लोगों का कहना है कि सीरीज के पांच साल पूरे होने के मौके पर मेकर्स ने पंचायत सीजन 4 की घोषणा की है। फैंस पिछले सीजन के बाद से ही नए सीजन का इंतजार कर रहे थे, और अब आखिरकार उनका इंतजार खत्म हो गया है। मेकर्स ने न केवल रिलीज डेट का खुलासा किया है, बल्कि यह भी वादा किया है कि इस बार पंचायत 4 में पहले से भी ज्यादा ड्रामा, हंसी-मजाक और इमोशनल पल देखने को मिलेंगे।

ज्यादा धमाकेदार और फनी होगा यह सीजन 

पंचायत 4 में एक बार फिर से दर्शकों के पसंदीदा कलाकार नजर आएंगे। लीड रोल में जीतेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय, सान्विका, दुर्गेश कुमार, सुनीता राजवार और पंकज झा शामिल हैं। इन सभी किरदारों ने पिछले सीजन में दर्शकों का दिल जीत लिया था। 

इसके साथ वीडियो में कई नए एक्टर्स भी नजर आ रहे हैं। इससे ये कयास लगाया जा सकता है कि यह सीजन और भी फनी और शानदार होने वाला है। बता दे कि इस पॉपुलर सीरीज को ‘द वायरल फीवर (TVF)’ ने प्रोड्यूस किया है। वहीं इसकी कहानी चंदन कुमार ने लिखी है, जबकि डायरेक्शन जिम्मेदारी दीपक कुमार मिश्रा और अक्षत विजयवर्गीय ने किया है।

पंचायत 4 में होगा बड़ा खुलासा

बीते साल रिलीज हुए पंचायत सीजन 3 का क्लाइमेक्स दर्शकों के लिए रोमांचक और रहस्यमय रहा। सीजन के अंत में दिखाया गया कि प्रधान पति (रघुवीर यादव) को गोली लग जाती है, और इसका आरोप विधायक जी (पंकज झा) के गुंडों पर लगता है। इसके बाद विधायक के समर्थकों और सचिव जी (जितेंद्र कुमार) के साथियों के बीच जबरदस्त टकराव देखने को मिला।

हालांकि, आखिरी सीन में विधायक जी यह कहते नजर आए कि उन्होंने गोली नहीं चलवाई थी, जिससे फुलेरा में सस्पेंस और भी गहरा हो गया। अब, पंचायत सीजन 4 में इस रहस्य से पर्दा उठेगा कि आखिर गोली किसने चलाई थी? साथ ही, दर्शकों को सचिव जी और रिंकी की लव स्टोरी भी एक नई दिशा में बढ़ती नजर आएगी।

संबंधित खबरें...

Back to top button