मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है। लांजी में मुठभेड़ में तीन नक्सलियों की मौत हो गई है। वहीं, मुठभेड़ में शामिल सभी पुलिसकर्मी सुरक्षित हैं। बताया जा रहा है कि पहले के मुकाबले इस क्षेत्र में नक्सली मूवमेंट काफी बढ़ गया है।
इलाके में घेराबंदी शुरू
जानकारी के मुताबिक, लांजी से 15 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत खांडापाडी के ग्राम कंदला के जंगल में मुठभेड़ हुई है। बता दें कि देर रात नक्सलियों के मूवमेंट की सूचना हाक फोर्स को मिली थी। जिसके बाद तड़के सुबह हाक फोर्स के जवानों ने इलाके की घेराबंदी शुरू की।
[caption id="attachment_33624" align="aligncenter" width="600"]

मुठभेड़ में महिला समेत 3 नक्सली ढेर[/caption]
नक्सलियों के पास से हथियार बरामद
नक्सलियों के पास से AK47 जैसे आधुनिक हथियार बरामद किए गए हैं। बता दें कि मारे गए तीन नक्सलियों में महिला भी शामिल है। पुलिस ने तीनों नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं।
[caption id="attachment_33623" align="aligncenter" width="600"]

नक्सलियों के पास से हथियार बरामद[/caption]
सर्च ऑपरेशन जारी
पुलिस की टीम अभी भी जंगल में मौजूद है। बता दें कि कुछ नक्सलियों के मौके से भागने की भी सूचना सामने आई है। फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
गृह मंत्री ने पुलिस टीम को दी बधाई
गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि हाक फोर्स ने मुठभेड़ में नक्सलियों के डिवीजनल कमेटी के मेंबर और 15 लाख के इनामी नक्सली नागेश और 8-8 लाख के इनामी एरिया कमांडर नक्सली मनोज और रामे को ढेर किया है। पूरी पुलिस टीम को बधाई।

https://twitter.com/psamachar1/status/1538765793336254464?s=20&t=yHnG9GybTRGcsbtwNmf7YQ
मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें