
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद दुनिया के कई देशों ने भारत के प्रति समर्थन और एकजुटता दिखाई है। इस कड़ी में अब कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी ने भी मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से टेलीफोन पर बातचीत की और आतंकी हमले में मारे गए लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।
भारत की कार्रवाई को कतर का समर्थन
बातचीत के दौरान कतर के अमीर ने स्पष्ट रूप से कहा कि वे भारत की आतंकवाद विरोधी लड़ाई में पूरी तरह भारत के साथ खड़े हैं और अपराधियों को न्याय के कठघरे में लाने के लिए भारत द्वारा की जा रही सभी कोशिशों का समर्थन करते हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने इस समर्थन और एकजुटता के लिए अमीर का धन्यवाद किया और दोनों नेताओं ने इस वर्ष की शुरुआत में अमीर की भारत यात्रा के दौरान लिए गए निर्णयों को जल्द लागू करने की प्रतिबद्धता दोहराई।
दुनियाभर से मिल रहा भारत को समर्थन
पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 नागरिकों की मौत हो गई थी, जिससे देशभर में गुस्सा और शोक का माहौल है। इस हमले की अमेरिका, रूस, फ्रांस, जर्मनी और ब्रिटेन सहित कई देशों ने कड़ी निंदा की है। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भी सोमवार को पीएम मोदी से फोन पर लंबी बातचीत की और भारत को हरसंभव सहयोग देने का भरोसा दिलाया।
पाकिस्तान पर भारत का बड़ा एक्शन
इस आतंकी हमले के पीछे पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठनों का हाथ होने के प्रमाण सामने आने के बाद भारत ने कड़ा रुख अपनाया है। केंद्र सरकार ने अब तक जो प्रमुख कदम उठाए हैं।
- सिंधु जल समझौते पर पुनर्विचार की प्रक्रिया शुरू
- पाकिस्तानी नागरिकों को वीजा जारी करने पर अस्थाई प्रतिबंध
- पाकिस्तान से जुड़े जहाजों और विमानों की आवाजाही पर रोक
- देशभर में सुरक्षा एजेंसियों द्वारा मॉक ड्रिल के आदेश
- इन सभी कार्रवाइयों से पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था और कूटनीतिक स्थिति पर सीधा असर पड़ रहा है।