ताजा खबरराष्ट्रीयव्यापार जगत

Elon Musk के X का दावा- सरकार ने कई अकाउंट-पोस्ट हटाने को कहा, कंपनी बोली- हम आदेश मानेंगे… लेकिन सहमत नहीं; लोगों को बोलने की आजादी होनी चाहिए

नई दिल्ली। भारत सरकार ने हाल ही में एलन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (पहले ट्विटर) से कुछ अकाउंट और पोस्ट को ब्लॉक करने के आदेश दिए हैं। एक्स ने अपने ग्लोबल गवर्नेंस अफेयर्स अकाउंट के जरिए यह दावा किया है। प्लेटफार्म ने कहा कि हम इससे सहमत नहीं हैं, ये पोस्ट और अकाउंट सिर्फ भारत में नहीं दिखेंगे। लोगों को बोलने की आजादी होनी चाहिए।

लोगों को बोलने की आजादी होनी चाहिए : कंपनी

X के Global Government Affairs पोस्ट किया है, जिसमें बताया है कि भारत सरकार के आदेश के बाद कुछ एक्स अकाउंट को ब्लॉक या सस्पेंड कर रहे हैं, लेकिन वह इससे सहमत नहीं हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को बोलने की आजादी होनी चाहिए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इनमें से अधिकतर अकाउंट किसानों के चल रहे विरोध प्रदर्शन के समर्थन में ट्वीट कर रहे थे। गृह मंत्रालय ने इस महीने की शुरुआत में फेसबुक और इंस्टाग्राम को भी सैकड़ों अकाउंट और लिंक ब्लॉक करने का आदेश दिया था।

भारत सरकार क्यों बंद कराती है अकाउंट ?

भारत में काम करने वाले सोशल मीडिया कंपनियों को नियम और दिशानिर्देशों के मुताबिक काम करना पड़ता है। अगर सरकार को लगता है कि, किसी के पोस्ट या फिर किसी अकाउंट की वजह से सामाजिक सौहार्द बिगड़ सकता है। तो उस अकाउंट या पोस्ट को सरकार ब्लॉक या सस्पेंड करने का ऑर्डर दे सकती है।

मस्क ने 44 अरब डॉलर में खरीदा था ट्विटर

एलन मस्क ने ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदा था। इसके बाद कंपनी ने चार टॉप ऑफिशियल्स को बाहर निकाला था। जिसमें CEO पराग अग्रवाल, फाइनेंस चीफ नेड सेगल, लीगल एग्जीक्यूटिव्स विजया गड्डे और सीन एडगेट शामिल हैं। इस खरीदारी के बाद से वो लगातार बदलाव कर रहे हैं। कर्मचारियों को ऑफिस में मिलने वाली सुविधाओं में बड़ी कटौती की गई। डेटा सर्विस बंद कर दिए गए। ट्विटर के ऑफिस की कैंटीन सर्विस, सिक्योरिटीज तक में कटौती कर दी गई।

इसके साथ ही कर्मचारियों के इंश्योरेंस पॉलिसी तक में बदलाव किया गया। कंपनी के सैन फ्रांसिस्को मुख्यालय और लंदन ऑफिस के किराए का भुगतान नहीं करने पर एलन मस्क कानूनी मामले में भी फंस गए। ट्विटर ऑफिस, प्राइवेट जेट का लाखों डॉलर का किराया अभी भी बाकी है।

ये भी पढ़ें- X Down : डाउन हुआ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स, ट्रेंडिंग में दिखा #TwitterDown

संबंधित खबरें...

Back to top button