टेक और ऑटोमोबाइल्सताजा खबरराष्ट्रीय

X Down : डाउन हुआ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स, ट्रेंडिंग में दिखा #TwitterDown

दुनिया भर में करोड़ों लोगों द्वारा यूज किए जाने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) गुरुवार सुबह डाउन हो गया। इस वजह से माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स के हजारों यूजर्स को ‘Cannot Retrieve Tweets’ और ‘Rate Limit Exceeded Error Message’ लिखा एरर मैसेज देखने को मिल रहा है। एक्स की वेबसाइट और एप्लीकेशन चालू थी, लेकिन यूजर्स को उनके किसी भी टैब पर कोई ट्वीट नहीं दिख रहा था। सभी टैब- जिनमें फॉलोइंग, फॉर यू और लिस्ट शामिल हैं, वह खाली दिख रहे थे।

दुनियाभर में एक्स डाउन

केवल भारतीय यूजर्स नहीं पूरे वलर्ड में ट्वीटर का सोर्स डाउन हुआ है। ऐसा लगता है कि यह मुद्दा केवल ट्वीट्स की विजीबिलिटी को ही इफेक्ट कर रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि मामला सामने आने के कुछ ही मिनटों के बाद वेबसाइट पर #TwitterDown ट्रेंड करने लगा।

एक घंटे तक डाउन रहा X

करीब एक घंटे डाउन रहने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X की सर्विस फिर से शुरू हो गई है। सर्विस डाउन होने के बाद यूजर्स के न तो पोस्ट दिख रहे थे और न ही वे प्लेटफॉर्म पर कुछ पब्लिश कर पा रहे थे। हालांकि थोड़ी देर बाद पोस्ट पब्लिश तो होने लगे, लेकिन पब्लिश पोस्ट दिख नहीं रहे थे। फिलहाल, एक्स की ओर से इस संबंध में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। ये परेशानी एप और वेबसाइट दोनों पर देखी गई है।

पोस्ट की जगह दिखा ‘वेलकम टू X’

यूजर्स को पोस्ट की जगह एक मैसेज दिख रहा था, जिसमें लिखा था- ‘वेलकम टू X’। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दुनियाभर में X के करीब 33 करोड़ यूजर्स हैं। जिसमें से भारत में इसके 2.7 करोड़ यूजर्स हैं। हर रोज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर करीब 50 करोड़ पोस्ट किए जाते हैं। इसे जुलाई 2006 में लॉन्च किया गया था। 27 अक्टूबर 2022 को एलन मस्क ने इसे 44 बिलियन डॉलर में खरीदा था। मस्क के आने के बाद एक्स की नीली चिड़िया को इसी साल जुलाई में उड़ाकार प्रोफाइल फोटो X वाली कर दी गई थी और नाम भी एक्स कर दिया गया था।

पहले भी हो चुकी है सर्विस डाउन

यह पहली बार नहीं है कि एक्स की सर्विस डाउन हुई है। इससे पहले इसी साल मार्च और जुलाई में भी X को आउटेज का सामना करना पड़ा था। तब भी यूजर्स को पोस्ट देखने और पोस्ट करने में परेशानी हुई थी।

ये भी पढ़ें- Ram Mandir Inauguration : सोनिया गांधी और खरगे को भेजा राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का न्योता, कई विपक्षी नेता भी आमंत्रित

संबंधित खबरें...

Back to top button