Aditi Rawat
17 Oct 2025
Mithilesh Yadav
17 Oct 2025
Peoples Reporter
17 Oct 2025
जितेंद्र चंद्रवंशी-जबलपुर/बालाघाट। एक ओर सरकार गांव-गांव बिजली पहुंचाने की कवायद कर रही है, वहीं कई गांव ऐसे हैं जिन्हें मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पा रही है। ऐसा ही मामला बालाघाट जिले के लांजी तहसील अंतर्गत आने वाले नक्सल प्रभावित ग्राम पंचायत देवरबेली के ग्राम आमानाला-बोदरा से सामने आया है। जहां वर्ष 2019 से बिजली की सप्लाई बंद कर दी गई है, जिसके चलते ग्रामीण लालटेन के सहारे रात गुजारने को मजबूर हैं।
गौरतलब हो कि ग्राम पंचायत देवरबेली के ग्राम आमानाला- बोदरा घने जंगलों में बसा नक्सल प्रभावित गांव है, जहां बैगा आदिवासी, समुदाय के लगभग 50 परिवारों में लगभग दो सैकड़ा से अधिक लोग निवास करते हैं। यहां के ग्रामीण आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं।
आमानाला बोदरा के ग्रामीणों ने बताया कि यहां की मुख्य समस्या बिजली की है। यहां बिजली की लाइन है, पोल लगे हैं, ग्रामीणों के घरों में बिजली कनेक्शन लगे होने के साथ यहां विद्युत विभाग का ट्रांसफॉर्मर भी लगा हुआ है, किंतु 2019 से देवरबेली के बोदरा में बिजली आपूर्ति ठप हुई तो आज तक बहाल नहीं हो सकी। इसकी शिकायत कई बार ग्रामीणों ने की, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो पाई है। नतीजा यह है कि 5 वर्षों से यहां के ग्रामीण लालटेन के सहारे जीवन जीने को मजबूर हैं।
हमारे बच्चों को पढ़ाई करने में दिक्कत तो ग्रामीणों को खेती के लिए तक पानी नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि उनके गांव में बिजली सहित अन्य मुख्य समस्याओं के संबंध में कई बार अधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधियों को अवगत करवा चुके हैं, लेकिन उन्हें सिर्फ आश्वासन के अलावा कुछ हासिल नहीं हुआ। ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से मांग की है कि उनकी समस्या की ओर शीघ्र ध्यान देकर समस्या का समाधान करें।
हम लोग वर्ष 2019 में लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग डालकर 4 बजे वापस आए थे और 5 बजे से जो बिजली गुल हुई है आज तक नहीं आई। हमारे द्वारा कलेक्टर साहब को भी शिकायत की गई है, किन्तु सिर्फ आश्वासन मिलता है। -चैतू मरावी, ग्रामीण, ग्राम बोदरा
इस संबंध में मुझे जानकारी नहीं थी, मैं इस संबंध में विद्युत विभाग से चर्चा कर शीघ्र ही बिजली चालू करवाने का प्रयास करूंगा। -राजकुमार कर्राहे, विधायक लांजी विधानसभा
हमारे द्वारा सर्वे करके रिपोर्ट भिजवा दी गई है, जैसे ही ऊपर से निर्देश आएंगे बिजली चालू करवा दी जाएगी। -दुर्गेश चौहान, एई विद्युत विभाग लांजी