Shivani Gupta
13 Sep 2025
Hemant Nagle
13 Sep 2025
शनिवार रात 1 बजे ग्वालियर के रानीपुरा-रंगियाना मोहल्ले में 63 वर्षीय राकेश बहादुर सिंह भदौरिया अपने घर में सो रहे थे, तभी उनके पड़ोसी अंकित भदौरिया के घर बर्थडे पार्टी में तेज आवाज में डीजे बज रहा था। शोर से परेशान राकेश ने अंकित के घर जाकर डीजे बंद करने की मांग की। इससे अंकित और उसके साथी बौखला गए और उनसे विवाद करने लगे। गुस्साए युवकों ने राकेश से मारपीट की, जिससे डरकर राकेश अपनी जान बचाकर घर वापस लौट आए।
कुछ देर बाद, रात के अंधेरे में हमलावर राकेश के घर बाइक पर सवार होकर पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए उनके घर पर पथराव किया। हमलावरों ने घर की खिड़कियों और दरवाजों के कांच तोड़ दिए, साथ ही घर के बाहर खड़ी कार के कांच भी तोड़ दिए।
हमलावरों की हरकतों को राकेश के घर के बाहर लगे CCTV कैमरे ने रिकॉर्ड कर लिया। फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि पहले एक बाइक पर सवार दो युवक घर के पास आते हैं, गालियां देते हैं और पास में रखे पत्थरों को उठाकर घर पर फेंकते हैं। फिर दो और युवक आते हैं और घर के बाहर खड़ी कार पर पत्थर फेंकते हैं, जिससे कार के कांच टूट जाते हैं। यह घटना करीब 15 मिनट तक चली, उसके बाद हमलावर बाइक पर सवार होकर फरार हो गए।
घटना के बाद ग्वालियर थाना पुलिस ने CCTV फुटेज की मदद से जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि हमलावरों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। हमले के शिकार बुजुर्ग राकेश बहादुर की ओर से तहरीर दी गई है, जिसके आधार पर मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
ये भी पढ़ें - उज्जैन : चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले मां बगलामुखी मंदिर में मिर्ची यज्ञ, भारतीय टीम की जीत की कामना