Aditi Rawat
18 Oct 2025
प्रीति जैन
भोपाल। चांदी के कीमतें भले ही बढ़ गईं हो लेकिन खरीदारों का उत्साह कम नहीं हुआ इसलिए धनतेरस के मौके पर सिल्वर के डिजाइनर सामान इस बार भी एक से बढ़कर एक डिजाइन में नजर आ रहे हैं। चांदी के सामान तोहफों में देने व पर्सनल यूज के लिए भी तैयार किए गए हैं जिनका वजन 50 ग्राम से लेकर 750 ग्राम तक है। इसमें चांदी के गिलास, चांदी की पानी की बॉटल और यहां तक की चांदी के फुटवियर तक शामिल हैं। इनकी कीमत 1500 रुपए से लेकर 1 लाख रुपए तक हैं। इसी रेंज में खरीदार डिजाइनर आइटम्स पसंद कर रहे हैं।
पानी पीने के लिए चांदी की बॉटल आजकल लोग पसंद करने लगे हैं इसलिए इन्हें भी डिजाइन कराया गया है। 500 ग्राम वजनी चांदी की बॉटल 1 लाख रुपए की कीमत में उपलब्ध है।
चांदी यह दूसरी फुटवियर के भीतर लेदर का काम है और ऊपर सिल्वर की परत है। इसका वजन 50 ग्राम है और इसकी कीमत 12000 रुपए है। यह अलग-अलग साइज में उपलब्ध है।
इसके अलावा चांदी का तितली की डिजाइन वाला कैंडल स्टैंड भी तैयार करवाया गया है जिसकी कीमत 5000 से लेकर 50000 रुपए तक है।
चांदी की पानी को बॉटल 500 ग्राम से 750 ग्राम तक के वजन में उपलब्ध है जिसकी कीमत अलग-अलग है। 500 ग्राम चांदी की बोतल की कीमत 1 लाख रुपए है और 750 ग्राम बॉटल की कीमत 1.50 लाख रुपए है। यह प्योर चांदी है तो एक तरह से इंवेस्टमेंट ही है। इसके अलावा 50 ग्राम से लेकर 1 किलो चांदी तक के आइटम्स तैयार करवाएं है। सभी धनतेरस पर अपने बजट के मुताबिक कुछ न कुछ लेते हैं।