राजीव सोनी/भोपाल। आयकर विभाग ने राजधानी में ऐसा ईको फ्रेंडली भवन बनवाया है, जिसकी खूबियां अनूठी हैं। एनर्जी एफिशिएंट यह ग्रीन बिल्डिंग ईंटों के बजाए ग्वालियर अंचल के सफेद ‘मिंट स्टोन’ से बनाई गई है। प्रदेश में मौजूद केंद्रीय कार्यालयों में यह पहला 7 मंजिला भवन है, जो पूरी तरह पर्यावरण अनुकूल बताया जा रहा है। भवन की खूबियों के चलते इसे 5 स्टार रेटिंग भी मिल गई है। नए भवन में वास्तु पूजन के बाद विभागों की शिμिटंग शुरू हो गई है। औपचारिक उद्घाटन के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का समय मांगा गया है। विभाग के मौजूदा प्रिंसिपल चीफ कमिश्नर मोहनीश वर्मा के कार्यकाल में इस भव्य और आकर्षक भवन का निर्माण पूरा हो पाया। खूबसूरत भवन की रूपरेखा और डिजाइन को विभाग के पूर्ववर्ती मुखिया पीके दाश और अजय चौहान के कार्यकाल में हरी झंडी मिल गई थी।
सोलर एनर्जी से होगा रोशन